West Bengal : मां से किये वादे को पूरा करने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2024

लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उम्मीदवार घोषित किये जाने के एक दिन बाद चुनाव लड़ने में असमर्थता जताने वाले भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह ने बुधवार को अपना रुख बदलते हुए कहा कि वह अपनी मां से किये गये वादे का सम्मान के कारण मैदान में उतरेंगे।

सिंह ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से या किस राज्य से और किस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं अपनी मां, अपने समाज और लोगों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा।

उन्होंने कहा, मैं सभी से आशीर्वाद और सहयोग चाहता हूं। सिंह ने हालांकि आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले के पीछे का कारण नहीं बताया। सिंह की उम्मीदवारी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि उनके कुछ गानों में महिलाओं को लेकर असभ्य बातें कही गयी थीं। भाजपा ने सिंह को अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था, जो आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा सांसद हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील