बंगाल राज्य सचिवालय सोमवार और मंगलवार को रहेगा बंद, घर से काम करेंगे सभी अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल का राज्य सचिवालय नबन्ना सोमवार और मंगलवार को बंद रहेगा, क्योंकि इमारत में तैनात एक उप-निरीक्षक के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद इसे पूरी तरह से संक्रमण-मुक्त किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआई को 14वीं मंजिल पर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में तैनात किया गया था। अधिकारी ने बताया कि इन दो दिनों में सचिवालय की गहन सफाई की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,496 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 70188 हुई 

उन्होंने कहा,‘‘नबन्ना के सभी अधिकारी और कर्मचारी सोमवार और मंगलवार को घर से काम करेंगे।’’ अधिकारी ने बताया कि एसआई की पत्नी को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और दोनों को राजरहाट इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार ने अधिकारियों को बालू के अवैध खनन से निपटने का निर्देश दिया

रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरेंगे राहुल गांधी, नामांकन करने से पहले करेंगे शक्ति प्रदर्शन, मां के साथ में रवाना

गठबंधन की खातिर हमने वे सीटें भी छोड़ दीं जिन पर पांच बार जीत हासिल की थी: उद्धव

Rahul Gandhi बचाएंगे UP में कांग्रेस की साख, अंतिम किला बचाने की चुनौती