West Bengal: सिलीगुड़ी में अवैध बालू लाद रहा ट्रक पलटा, तीन बच्चों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2023

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में सोमवार कोतड़के एक ट्रक में कथित तौर पर अवैध बालू लाद रहे तीन बच्चों की, वाहन के उनके ऊपर पलट जाने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसा माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के त्रिपालीजोत में बालासन नदी के तट पर हुआ। उन्होंने कहा कि मारे गए लड़कों में से दो की उम्र 15 साल, जबकि तीसरे की आयु 12 साल के आसपास थी। अधिकारियों के मुताबिक, तीनों लड़के रात के अंधेरे में एक ट्रक पर बालू लाद रहे थे, जिसे बालासन नदी से अवैध रूप से निकाला गया था। यह नदी अब सूख गई है।

इसे भी पढ़ें: Odisha: मकान में पटाखे बनाते समय विस्फोट, चार लोगों की मौत और चार अन्य घायल

उन्होंने बताया कि एक तरफ बालू ज्यादा लादे जाने से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया, जिसकी चपेट में आने से तीनों लड़कों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, तीनों लड़कों के शव सोमवार दोपहर बरामद हुए, जब ग्रामीणों ने पलटे हुए ट्रक को देखा। उन्होंने बताया कि ट्रक को हटाने और उसके नीचे दबे शवों को निकालने के लिए पुलिस को बुलडोजर का सहारा लेना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस बालासन नदी तट पर अवैध बालू खनन में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई