West Indies क्रिकेट पर संकट, निकोलस पूरन के बाद अन्य खिलाड़ी भी ले सकते हैं संन्यास

By Kusum | Jun 12, 2025

क्रिकेट इतिहास में कभी सबसे धाकड़ टीम रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है। टीम केस्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर निकोलस पूरन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से सिर्फ 29 साल की उम्र में संन्यास ले लिया। पूरन ने ये फैसला टी20 वर्ल्ड कप 2026 से महज 8 महीने पहले ही लिया है जिसने फैंस और टीम को चौंका दिया है। इन सब के बीच टीम के मुख्य कोच डैरेन सैमी का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसने वेस्टइंडीज क्रिकेट की भविष्य की चुनौतियों को उजागर कर दिया है। 


डैरेन सैमी ने कहा कि पूरन का ये फैसला महज एक शुरुआत है। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में और भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इसी तरह अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। सैमी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा कि, मेरी अंतरात्मा कह रही थी कि ऐसा कुछ होने वाला है। मैंने पहले ही पूरन और एजेंट से बातचीत कर ली थी और हमने उनके बिना ही टीम की रणनीति बनानी सुरू कर दी थी। 


पूरन के संन्यास को लेकर सैमी इमोश्नल जरूर थे, लेकिन उन्होंने कमर्शियल एंगल से भी इस फैसले को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि, पूरन जैसे खिलाड़ी को मैं हमेशा टीम में रखना चाहूंगा। लेकिन मैं  किसी खिलाड़ी के करियर का फैसला नहीं कर सकता। पूरन ने टीम को बधाई दी, और हमने भी उन्हें उनके भविष्य को लेकर शुभमकामनाएं दी हैं। 


डैरेन सैमी वेस्टइंडीज को 2012 और 2016 में दो बार टी20 वर्ल्ड कप जितवा चुके हैं। उन्होंने ने कहा कि आज के समय में खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़कर फ्रेंचाइजी लीग्स की ओर ज्यादा झुकाव रखने लगे हैं और ये एक बहुत ही सामान्य बात है। उनका मानना है कि अब टी20 क्रिकेट इतना फेमस हो गया है कि खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लेते हैं मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में और भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ऐसा करेंगे। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील