अब सीरिया की तबाही पक्की, गृहयुद्ध में हो रहा है रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2018

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र, फ्रांस और ब्रिटेन ने चेतावनी दी है कि अगर सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद इदलिब प्रांत पर दोबारा कब्जा करने की लड़ाई में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं तो वे कार्रवाई करेंगे। तीनों देशों ने कल एक साझा बयान में कहा कि वे इदलिब में सैन्य कार्रवाई और उससे होने वाले मानवीय परिणामों पर बेहद चिंतित हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘ हम रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की आशंका पर भी चिंता व्यक्त करते हैं। अगर असद शासन दोबारा रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करता है तो हम कार्रवाई करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं।’’ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तीनों शक्तियों ने घौटा में सरीन गैस हमले के पांच वर्ष पूरा होने पर यह साझा बयान जारी किया है।

उस हमले में 300 से अधिक लोग मारे गए थे। बयान में कहा गया, ‘‘असद प्रशासन द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर हमारे रूख में कोई बदलाव नहीं आया है।’’ गौरतलब है कि परिषद सीरिया में मानवीय स्थितियों पर अगले सप्ताह चर्चा करेगी।

 

प्रमुख खबरें

केंद्र ने छह देशों को 99,150 टन प्याज निर्यात की अनुमति दी

Vaishakh Month 2024: वैशाख मास में जल दान, नदी स्नान और तीर्थ दर्शन करने की है परंपरा

Yodha OTT Release | सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म योद्धा ओटीटी पर होगी रिलीज, कब और कहां देखें

Amritpal Singh: मां ने किया कन्फर्म, इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा अमृतपाल सिंह