हमने भारत को खो दिया...मोदी-पुतिन-जिनपिंग की तस्वीर शेयर करते हुए ट्रंप ने अब क्या लिखा?
By अभिनय आकाश | Sep 05, 2025
डोनाल्ड ट्रंप न तो डॉलर को बचा पा रहे हैं और न ही अपनी अर्थव्यवस्था को सदृढ़ रख पा रहे हैं। आर्थिक मंदी की कगार पर अमेरिका खड़ा हो गया है। लेकिन ट्रंप अब उलूल झुलूल बयानबाजी में लग गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया कि टैरिफ और यूक्रेन युद्ध को लेकर तीनों देशों के साथ तनाव के बीच अमेरिका ने भारत और रूस को "सबसे गहरे और अंधकारमय चीन" के हाथों खो दिया। यह टिप्पणी चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में आई है, जहाँ नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग ने महत्वपूर्ण वार्ता की। उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर पुतिन, जिनपिंग, मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि लगता है हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य दीर्घ और समृद्ध हो।