By Kusum | Jun 14, 2025
क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बन्नी हॉप यानी सीमा रेखा के बाहर कई बार हवा में उछकर कैच करने को अवैध माना है। इसे लेकर नए नियम इसी महीने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की प्लेइंग इलेवन और अगले साल अक्टूबर से एमसीसी के नियमों में शामिल कर लिया जाएगा।
इस नए नियम के लागू होने के बाद बीबीएल 2023 के दौरान माइकल नेसर और 2020 में मैट रेनशॉ की मदद से टॉम बैंटन द्वारा लिए गए शानदार कैच वैध नहीं माने जाएंगे। आईसीसी ने इस लेकर अपने सदस्य बोर्ड को एक नोट भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वर्तमान नियमों के अनुसार कुछ बेहतरीन कैच देखने को मिले लेकिन इस नियम के कारण कुछ असामान्य देखने वाले कैच भी वैध माने गए, जो अधिकतर क्रिकेट प्रेमियों को भी अनुचित लगे।
दरअसल, एमसीसी ने नेसर द्वारा लिए गए कैच का जिक्र करते हुए कहा कि फील्डर ने बाउंड्री के अंदर कैच पूरा करने से पहले बन्नी हॉप किया। हालांकि, नियमों के अनुसार ये तब तक सही था लेकिन ऐसा लग रहा था कि फील्डर सीमा रेखा से काफी आगे निकल गया था। इन दोनों घटनाओं ने नई बहस को जन्म दिया, जिसके बाद आईसीसी और एमसीसी को अपने नियम 19.5.2 की समीक्षा करनी पड़ी।
क्या है बन्नी हॉप कैच?
MCC ने अब साफ कर दिया है कि सीमा रेखा के पार से छलांग लगाने के बाद गेंद के साथ दूसरी बार संपर्क बनाने के लिए किसी भी क्षेत्ररक्षक को फील्ड ऑफ प्ले में आना होगा नहीं तो उसे बाउंड्री पार मान लिया जाएगा। नोट में कहा गया है कि एमसीसी ने इसे एक नया शब्द बन्नी हॉप दिया है जिसे अब अवैध माना जाएगा, लेकिन इस तरह के कैच में क्षेत्ररक्षक गेंद को सीमा रेखा के अंदर फेंकने के बाहर कदम रखता है और फिर सीमा रेखा के अंदर जाकर उसे कैच करता है तो इस तरह के कैच को वैध माना जाएगा।
वहीं नए नियम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत में ही लागू हो जाएंगे, जिसका पहला मैच 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खेला जाएगा। नियमों में बदलाव आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2026 से लागू होगा।