बुलडोजर की लोकप्रियता तो खूब बढ़ रही है, लेकिन इसके बारे में आप जानते कितना हैं?

By नीरज कुमार दुबे | Apr 21, 2022

बुलडोजर को लेकर भारत में जबरदस्त सियासत चल रही है। बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल भी उठाये जा रहे हैं। लेकिन इस सबके बीच बुलडोजर की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। कई राज्यों में बुलडोजर तेजी से दौड़ रहा है। यह बुलडोजर विकास की नई इबारत भी लिख रहा है और जो अपराधी तत्व हैं उनके मन में खौफ भी पैदा कर रहा है। इस बीच भारत यात्रा पर आये ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी आज बुलडोजर पर चढ़ गये। जी हाँ, हम आपको बता दें कि बोरिस जॉनसन दो दिन की भारत यात्रा पर आये हैं और इस क्रम में वह सबसे पहले गुजरात पहुँचे हैं जहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ पंचमहल के हलोल शहर में नई JCB फैक्ट्री का दौरा किया।

इसे भी पढ़ें: साबरमती आश्रम का दौरा करने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने बोरिस जॉनसन

भारत में दंगाइयों पर कार्रवाई के लिए बुलडोजर राज्य सरकारों और नगर निगमों का प्रिय जरिया बन गया है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलवाकर बुलडोजर बाबा की छवि बनाई और इसी छवि के बल पर दोबारा विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिला दी। बुलडोजर की लोकप्रियता मध्य प्रदेश भी पहुँची जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुलडोजर मामा के नाम से प्रसिद्ध हो गये हैं और अब बुलडोजर गुजरात में भी चला है जहां मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बुलडोजर दादा कहे जा रहे हैं। दिल्ली नगर निगम ने भी जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया। अब कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी संकेत दिया है कि राज्य सरकार दंगों में संलिप्त लोगों के खिलाफ दिल्ली में की गई कार्रवाई जैसा कठोर कदम उठाने पर विचार कर रही है। उधर, विपक्ष कह रहा है कि बुलडोजर मकान नहीं संविधान ध्वस्त कर रहा है लेकिन असल में देखें तो बुलडोजर अपराधियों के हौसले ध्वस्त कर रहा है।


वैसे बुलडोजर को आजकल सब लोग टीवी पर खूब देख रहे हैं लेकिन आप इसके बारे में जानते कितना हैं? हम आपको बता दें कि बुलडोजर को अधिकतर लोग उसके प्रचलित नाम जेसीबी से जानते हैं। लेकिन जेसीबी दरअसल इस मशीन का नहीं बल्कि इस मशीन को बनाने वाली कंपनी का नाम है। जिस जेसीबी मशीन को आप अवैध निर्माण ढहाते या अतिक्रमण हटाते हुए देखते हैं उसका नाम बैकेहो लोडर है और कंपनी के नाम जेसीबी का पूरा अर्थ है जोसफ सायरिल बम्फोर्ड। यह एक ब्रिटिश कंपनी है जिसकी स्थापना वहां के एक बिजनेसमैन जोसफ सायरिल बम्फोर्ड ने की थी। हम आपको बता दें कि जेसीबी इंडिया की भारत में कई फैक्ट्रियां और डिजाइन सेंटर है। गुजरात में जेसीबी इंडिया की जो फैक्ट्री लगी है उसको मिलाकर अब भारत में जेसीबी की छह फैक्ट्री हो गयी हैं। इसी नई फैक्ट्री का दौरा करने के लिए बोरिस जॉनसन यहाँ पहुँचे थे। जॉनसन भी जानते हैं कि अपराधी और अराजक तत्वों का सही इलाज जेसीबी ही है इसीलिए उन्होंने भी मुस्कुराते हुए इसकी सवारी की। हम आपको यह भी बता दें कि भारत में जेसीबी की जो मशीनें बनती हैं उनका सवा सौ से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी से की मुलाकात

बहरहाल, हम आपको बता दें कि अपने भारत दौरे के पहले दिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने उद्योगपति गौतम अडाणी से मुलाकात की। यह बैठक अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके शांतिग्राम में अडाणी समूह के वैश्विक मुख्यालय में हुई। इसके अलावा जॉनसन साबरमती आश्रम का दौरा करने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री भी बन गये हैं। जॉनसन ने महात्मा गांधी को 'असाधारण व्यक्ति' बताया, जिन्होंने दुनिया को बेहतर बनाने के लिए सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर बल दिया। जॉनसन ने गांधी आश्रम में आगंतुक-पुस्तिका में लिखा, 'इस असाधारण व्यक्ति के आश्रम में आना और यह समझना कि उन्होंने दुनिया को बेहतर बनाने के लिए किस प्रकार सत्य और अहिंसा के सरल सिद्धांतों पर बल दिया, यह बहुत बड़ा सौभाग्य है।'


जॉनसन का शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। जॉनसन भारत की अपनी यात्रा के दौरान कई वाणिज्यिक समझौतों का ऐलान करेंगे और द्विपक्षीय व्यापार तथा निवेश संबंधों में ‘‘नए युग’’ की शुरुआत करेंगे। द्विपक्षीय वार्ताओं के दौरान भारत और ब्रिटेन सॉफ्टवेयर, इंजीनियरिंग से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र तक एक अरब पाउंड के नए निवेश और निर्यात समझौतों की पुष्टि करेंगे।

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी