WhatsApp पर बड़ा अपडेट! अब यूजरनेम से मिलेगी अनजान कॉल्स की पहचान, नंबर छुपाना हुआ आसान

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 14, 2025

मेटा स्वामित्व WhatsApp अपने यूजर्स के लिए के लिए तमान नई-नई सुविधाएं लेकर आता है। हालिए जानकारी के मुताबिक WhatsApp अभी अपने सर्च और कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए एक जरुरी अपडेट की तैयारी कर रहा है। नया बीटा बिल्ड दिखाता है कि अब उपयोगकर्ता फ़ोन नंबर की जगह यूज़रनेम से लोगों को खोज और कॉल कर सकेंगे। WaBetaInfo के अनुसार, WhatsApp बीटा फॉर iOS 25.34.10.70 में ऐसा फीचर शामिल है, जो किसी अनजान नंबर को सर्च करने पर उस व्यक्ति का यूज़रनेम दिखा रहा है। इससे पहले बीटा अपडेट्स से कन्फर्म हुआ था कि WhatsApp ऐसा सिस्टम बना रहा है, जिससे जहां यूजर सिर्फ यूजरनेम टाइप करके सर्च रिजल्ट से ही वॉयस या वीडियो कॉल कर पाएंगे। बता दें कि, Meta इस अपडेट के साथ प्राइवेसी और आसानी दोनों बढ़ाना चाहता है ताकि यूजर्स बिना फोन नंबर शेयर किए भी कनेक्ट कर सकते हैं। 


यह कैसे काम करता है


WhatsApp के लेटेस्ट बीटा में, अगर कोई यूजर सर्च बार में कोई अनजान नंबर डालता है, तो उस नंबर से जुड़े अकाउंट का यूज़रनेम भी दिखाई देता है। यदि मैच मिल जाता है, तो ऐप यूजरनेम के साथ प्रोफाइल की कुछ जानकारी—जैसे प्रोफ़ाइल फ़ोटो (यदि प्राइवेसी सेटिंग्स में अनुमति हो)—भी दिखाता है। फोन नंबर तब भी दिखाई देंगे जब उन्हें सीधे नंबर डालकर सर्च किया जाएगा, लेकिन यूजरनेम से सर्च करने पर आपका नंबर छुपा रहेगा। जब यूजर्स WhatsApp पर किसी अनसेव नंबर को सर्च करेंगे, तो सिर्फ नंबर और प्रोफाइल फोटो नजर आता है। जब तक आपको पुश नेम नहीं दिखाएगा तब तक आप उससे चैट न करें, जिस वजह अनजान नंबर को पहचानना काफी इजी हो जाएगा। नया मैसेज या कॉल को लेकर सही फैसला लिया जा सकता है। इस फीचर के आने से यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे। जैसे कि ट्रांसपेरेंसी बेहतर होगी, यूजर आइ़डेंटिफिकेशन इंप्रूव होगा और अनजान नंबर से मैसेज आने पर कन्फ्यूजन भी कम होगा। यूजरनेम्स 2026 में आएंगे। वहीं, बिजनेस अकाउंट्स को जून 2026 डेडलाइन से पहले अपने सिस्टम को यूजरनेम्स और बिजनेस-स्कोप्ड IDs के हिसाब से तैयार करने के लिए कहा गया है। अब सामान्य यूजर्स को यह फीचर इस साल के आखिर तक मिलने की उम्मीद है। 

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती