बार-बार अटक रहा है फोन तो WhatsApp से इस सेटिंग को तुरंत करें चेंज, हो जाएगा ठीक

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 05, 2024

मेटा स्वामित्व व्हाट्सएप एक फेमस मैसेजिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो अक्सर यूजर्स की सुविधाओं का खासा ख्याल रखता है। समय-समय पर नए-नए अपडेट लेकर आता है। हालांकि, कई ऐसे लोग हैं, जिनको व्हाट्सएप की कुछ सेटिंग के बारे में जानकारी नहीं होती है। अगर आप अपने व्हाट्सएप  की कुछ सेटिंग के बारे में जानकारी नहीं होती है। इन्हीं में से एक है- व्हाट्सएप  सेटिंग का ऑटो डाउनलोड ऑप्शन, जिसमें एक बदलाव करके आप अपने हैंग करने वाले फोन को भी मिनटों में ठीक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप की सेटिंग से फोन को इस तरह से ठीक करें

- सबसे पहले आप व्हाट्सएप फोन में ओपन कर लें।

- इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर जाएं।

- इसके बाद Storage and Data ऑप्शन पर टैप करना।

- फिर, आपको मीडिया ऑटो डाउनलोड ऑप्शन दिखाई देगा, जहां आपको फोटो, वीडियो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट के चार ऑप्शन दिखेंगे।

- यहां से आप चारों ऑप्शन की सेटिंग में बदलाव करना चाहती हैं। अपनी इच्छानुसार कर सकती हैं।

व्हाट्सएप की इस सेटिंग क्या फायदे हैं? 

-यदि आपने पहले ही किसी चैट से फोटो डाउनलोड कर लिए है, तो वे आपके फोन में गैलरी में पहले से ही सहेज दिए गए होंगे।

- किसी भी समय किसी की भी चैट से फोटो को मैनुअल रुप से डाउनलोड कर सकते हैं।

- अगर आप भी वीडियो ऑटो डाउनलोड भी बंद करना चाहते हैं, तो आप मोबाइल डेटा पर और वाई-फाई पर विकल्पों के माध्यम से वीडियो चुन सकते हैं।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान