जब पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने अटल जी से कहा- मैं आपसे शादी करना चाहती हूं, मुंह दिखाई में कश्मीर चाहिए! जानें क्या दिया था पीएम ने जवाब

By रेनू तिवारी | Feb 17, 2023

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी उन राजनेताओं में से एक हैं जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। अटल बिहारी वाजपेयी के ऐसे कई किस्से हैं जो आप सभी ने सुने या पढ़े होंगे। आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देगी। जी हां दरअसल यह किस्सा पाकिस्तान से जुड़ा है और हम सब भी ये बखूबी जानते हैं कि वाजपेयी जी ने कभी भी शादी नहीं की। दरअसल एक बार पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने अटल जी से कहा था, आप कुंवारे हैं, मैं आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं। लेकिन आपको मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर देना पड़ेगा।

 

लाहौर यात्रा पर गये अटल बिहारी वाजपेयी से जैसे ही महिला पत्रकार ने यह सवाल पूछा वहां पर मौजूद सभी पाकिस्तानी हैरान रह गये और महिला की तारीफ करने लगे लेकिन क्लाइमेक्स अभी बाकि था। अटल बिहारी वाजपेयी ने महिला पत्रकार के प्रपोजल को स्वीकार किया और कहा कि मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं लेकिन दहेद में पूरा पाकिस्तान चाहिए! भारत के प्रधानमंत्री के इस जवाब ने महिला पत्रकार के साथ साथ पूरे देश का मुंह बंद कर दिया और लहौर में भी अपने इरादों का झंडा गाड़ दिया। अटल बिहारी वाजपेयी के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया।

 

इसे भी पढ़ें: Modi-Adani alliance देश की अर्थव्यवस्था व सुरक्षा के लिए खतरा : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस


दूसरी ओर उन्हें एक बार कहा गया था, "अटलजी आदमी अच्छे हैं लेकिन वह गलत पार्टी में हैं।" तो उन्होंने कहा, 'अगर मैं वास्तव में अच्छा आदमी हूँ, तो मैं गलत पार्टी में कैसे हो सकता हूँ? गलत पार्टी में, मैं एक अच्छा आदमी कैसे हो सकता हूं? अगर फल अच्छा है, तो पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है।'' उनकी बातें लोगों के दिलों में उतर गईं। एक बार पाकिस्तान के एक प्रधानमंत्री ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया। पाकिस्तान कश्मीर के बिना अधूरा है। हालांकि अटल बिहारी वाजपेयी का जवाब था "पाकिस्तान के बिना भारत अधूरा है।"

 

इसे भी पढ़ें: Lucknow: CM आवास के बाहर बम की खबर निकली अफवाह, जांच में कुछ भी नहीं मिला


अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कई बार पाकिस्तान से संबंध सुधारने की कोशिश की लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने हर बार धोखा दिया. यहां तक कि उन्होंने 1999 में दिल्ली से लाहौर के लिए बस सेवा भी शुरू की थी। हालांकि, तीन महीने बाद ही कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था।


प्रमुख खबरें

India-China Relation | किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं, चीन के झूठे प्रचार का पर्दाफाश, भारत ने बताई सीजफायर की सच्चाई

Abhinav Bindra की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने खेल प्रशासन की कमियां बताई, Mansukh Mandaviya ने कहा सुधार करेंगे

सनातन संस्कृति, भारत एवं संघ के विरुद्ध गढ़े जा रहे हैं झूठे विमर्श

Harmanpreet Kaur के अर्धशतक से भारत जीता, श्रीलंका को 5-0 से हराकर किया सूपड़ा साफ किया