अकबर रोड के साइन बोर्ड पर चिपकाया ‘‘महाराणा प्रताप मार्ग’’ का पोस्टर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2018

राजधानी में अकबर रोड के साइन बोर्ड पर आज एक पोस्टर चिपका पाया गया जिसमें 'महाराणा प्रताप मार्ग’ लिखा हुआ था। इसी मार्ग पर कई केन्द्रीय मंत्रियों, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का आवास तथा कांग्रेस का मुख्यालय है। यह क्षेत्र नयी दिल्ली नगर निगम परिषद के अंतर्गत आता है। एनडीएमसी के प्रवक्ता ने कहा, ''परिषद को ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है तथा इस प्रकार के नाम परिवर्तन को मंजूरी भी नहीं दी गयी है। साइनबोर्ड को विरूपित करना कानून एवं व्यवस्था का मुद्दा है तथा पुलिस को आवश्यक कदम उठाने चाहिए।’’

 

अभी तक किसी ने भी इस काम की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह काम ऐसे दिन सामने आया है जबकि मेवाड़ के गौरव की आज जयंती है। बहरहाल, ऐसा पहली बार नहीं है कि अकबर रोड के साइनबोर्ड को विरूपित किया गया हो। अकबर रोड के साइनबोर्ड को 2016 में भी विरूपित किया गया था और 'महाराणा प्रताप मार्ग’ के पोस्टर लगाये गये थे। उस समय इस कृत्य की जिम्मेदारी दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू सेना ने ली थी। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज की घटना के बारे में कहा, ''हमारे गश्त कर्मियों ने पोस्टर देखा और उसे हटा दिया। हम एनडीएमसी की ओर से शिकायत की प्रतीक्षा कर रहे हैं तब हम इस मामले में प्रकरण दर्ज करेंगे।’’

 

जनरल (सेवानिवृत) वी के सिंह ने शहरी विकास मंत्रालय को दो साल पहले लिखकर प्रस्ताव किया था कि अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड कर दिया जाना चाहिए। उस समय एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करन सिंह तंवर ने कहा था कि वह इस मुद्दे को परिषद के समक्ष उठायेंगे किंतु इस बारे में कोई प्रस्ताव नहीं किया गया।

 

प्रमुख खबरें

अगले साल होने वाली Champions Trophy के लिये PCB ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत