By टीम प्रभासाक्षी | Mar 08, 2022
बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर कमाल आर खान (KRK) अक्सर ही भारतीय जनता पार्टी और मोदी योगी सरकार की नीतियों पर अपनी बात रखते हैं। वह अक्सर ही राजनीति पर दिए गए अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने इस बार यूपी की सियासत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या लिखा केआरके ने
कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि यूपी सरकार के अधिकारियों ने लखनऊ में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बंगलो में मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है। ये बंगले पिछले 4 वर्षों से बंद थे। अब इतनी भी जल्दी क्या है योगी जी को हराने की? 4 दिन और रुक जाओ यार।
प्रधानमंत्री को मारा ताना
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि जब मैं छात्र था, अच्छा हुआ उस वक्त देश के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी थीं, जो बच्चों को पढ़ लिखकर ऊंचे मुकाम पर पहुंचने की सलाह देती थीं। अगर उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी जी होते तो मैं भी आज दुबई में कारोबार करने की बजाय देवबंद में चाय पकौड़े बेचने की दुकान खोल कर बैठा होता।
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, मैं 16 साल की उम्र में अपने गांव फूलस अकबरपुर, यूपी से अकेला निकल गया और खुद लंदन पहुंच गया। अब मैंने अपने दोनों बच्चों को सभी सुविधाओं के साथ लंदन में छोड़ दिया है उम्मीद है कि वे सफल होने के लिए अपना रास्ता खुद ढूंढ लेंगे।
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
अब लोग केआरके के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रिजवान खान नाम के एक यूजर ने लिखा कि आपको अपनी जिंदगी पर एक फिल्म बनानी चाहिए, जिसमें मसाला हो, गाली गलौज हो, भाई और करण जौहर को धमकी भी हो। सोहेल नाम के एक यूजर ने लिखा कि इन्होंने 2 रुपये के लिए अपने माता पिता को छोड़ दिया।
नीनो नाम की एक यूजर ने लिखा कि पहले तो तुमने मुंबई बताया था और अब लंदन? लविन वोहरा नाम के एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं इसलिए आपके बच्चे लंडन में पढ़ रहे हैं, इंदिरा जी होती तो आपके बच्चे भी आपकी तरह भारत में पढ़ रहे होते। सुबोध खरी नाम के एक यूजर ने लिखा कि अगर उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी जी होते तो तुम आज एक अच्छे आदमी होते।
कुमार वर्मा नाम की एक यूजर ने लिखा कि, अच्छा हुआ आपातकाल के वक्त तुम भारत में नहीं थे वरना पकड़कर नसबंदी कर दी जाती। KM नाम के एक यूजर ने केआरके को जवाब देते हुए लिखा कि भाई सही कहा लेकिन चाय पकौड़े बेचकर कम से कम देशद्रोही मूवी से ज्यादा बिजनेस हो जाता तुम्हारा।