दिल्ली के स्कूल कब होंगे बंद? किस दिन से शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां, जानें पूरा शेड्यूल

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 25, 2025

दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण बीते कई दिनों से प्राइमरी स्कूल बंद है। गौरतलब है कि कई इलाकों में एयर क्वालिटी इडेंक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। जिसके बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर आंगनवाड़ी सेंटर और नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया। इस बीच, स्टूडेंट्स और पेरेंट्स विंटर वेकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां कब से शुरु होने वाली हैं।


दिल्ली स्कूल विंटर वेकेशन कब से है?


वैसे तो 25 दिसंबर को क्रिसमस डे की छुट्टी रहती है। इसके बाद शुक्रवार, शनिवार और रविवार है। ऐसे माना जा रहा है कि सर्दी की छुट्टियां इन्हीं दिनों में रह सकती हैं, जबकि ऐसा नहीं है। गौरतलब है कि 1 जनवरी 2026 से दिल्ली के स्कूलों की छुट्टी शुरु होगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी की गई है आधिकारिक एकेडमिक कैलेंडर पूरे साल में स्कूलों की छुट्टियों की तारीखें दी गई हैं। कैलेंडर में सर्दी की छुट्टियां तारीख दी गई है, जिसमें साफ लिखा है कि सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी 2026 से शुरु होंगी।


15 दिन तक दिल्ली के स्कूल बंद रहेंगे


विंटर वेकेशन के कारण दिल्ली के सभी निजी, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में 15 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। सभी कक्षाओं के लिए विंटर वैकेशन 1 जनवरी 2026 से शुरू होकर 15 जनवरी 2026 तक रहेगा। हालांकि, वायु प्रदूषण की स्थिति या अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए छुट्टियों के कार्यक्रम में बदलाव भी संभव है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें और स्कूल प्रशासन के संपर्क में बने रहें।


दिल्ली सरकार स्कूलों में लगवाएगी 10,000 एयर प्यूरीफायर 


दिल्ली में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के लेवल के चलते सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जरुरी फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि प्राइमरी स्कूल री-ओपन होने से पहले स्कूलों में एयर प्यूरीफायर जरुर लगाए जाएंगे। ऐसे में दिल्ली सरकार ने 10,000 एयर प्यूरीफायर बांटना शुर कर दिया है। बता दें कि, यह वितरण शहर के ज्यादा प्रदूषण वाले इलाकों के स्कूलों को प्राथमिकता देगा।

प्रमुख खबरें

6 माओवादियों के खात्मे के पर बोले अमित शाह, नक्सलवाद से मुक्ति की दहलीज पर खड़ा है ओडिशा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी, दीपू चंद्र दास के बाद एक और की पीट-पीटकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर सवाल

साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी वीर बाल दिवस पर करेंगे राष्ट्र को संबोधित

सांता क्लॉज स्किट विवाद: सौरभ भारद्वाज समेत AAP नेताओं पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का FIR