Hairstyles for Women: फेस शेप के हिसाब से जानिए बैंग्स या लेयर्स कौन सा हेयर कट है बेस्ट, मिलेगा स्टाइलिश लुक

By अनन्या मिश्रा | Sep 10, 2025

हम सभी अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहते हैं। इसका सबसे अच्छी तरीका है कि आप न्यू हेयर कट ले सकती हैं। जब भी बात हेयरकट की होती है, तो समझ नहीं आता है कि कौन सा कट हम पर अच्छा लगेगा। सिर्फ ट्रेंड के पीछे भागकर आप वह लुक नहीं पा सकती हैं, जिसकी हमें चाहत होती हैं। क्योंकि ऐसा होता है कि जो हेयर कट आपकी दोस्त पर अच्छा लग रहा हो, वह आप पर न अच्छा लगे। यही वजह है कि आप अपने फेस शेप के हिसाब से परफेक्ट हेयरकट चुनें।


हेयर कट में बैंग्स और लेयर्स को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह दोनों ऐसे हेयर कट हैं, जोकि यकीनन काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं। लेकिन आपके फेस पर कौन सा कट ज्यादा अच्छा लगेगा, वह आमतौर पर आपके फेस शेप पर भी निर्भर करता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको अपने फेस शेप के हिसाब से बताएंगे कि आपके ऊपर कौन सा हेयर कट अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: टेलर से कुर्ती सिलवाते समय ध्यान रखें ये बातें, निखरकर आएगा आपका पूरा लुक


राउंड फेस शेप

राउंड फेस के लोगों के गाल भरे होते हैं और फेस छोटा और गोल नजर आता है। इसलिए हेयर कट करवाने के दौरान प्रयास करें कि न्यू हेयर कट लेने के बाद फेस थोड़ा शार्प और लंबा नजर आए। इस तरह के फेस पर ब्लंट बैंग्स नहीं करवाना चाहिए। इसकी बजाय आप साइड से आने वाले बैंग्स करवाएं, क्योंकि यह आपके फेस को थोड़ा स्लिम दिखाते हैं।


अगर आप लेयर्स की बात करें, तो चिन के नीचे से शुरू होने से लंबे लेयर्स करवा सकती हैं, वहीं हल्का फ्रेमिंग लेयर्स भी फेस को एक शेप देते हैं। इसलिए प्रयास करें कि आप न्यू कट लेने के दौरान साइड बैंग्स के साथ फेस फ्रेमिंग लेयर्स करवाएं।


ओवल फेस शेप

ओवल फेस शेप के साथ आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इस फेस शेप पर आप कर्टेन बैंग्स से लेकर ब्लंट बैंग्स व व्हिस्पी बैंग्स कुछ भी ट्राई कर सकती हैं। वहीं लेयरिंग में भी आपके पास शॉर्ट लेयर से लेकर लॉन्ग लेयर तक किसी भी ऑप्शन की कमी नहीं है।


स्क्वेयर फेस शेप

इस तरह के शेप का माथा और जॉ लाइन दोनों चौड़े होते हैं। इसलिए जब आप हेयर कट लें, तो यह कोशिश करें कि चेहरे के जॉलाइन को थोड़ा सॉफ्ट लुक मिल सके। अगर आप बैंग्स ट्राई कर रही हैं, तो ऐसे में साइड या व्हिस्पी बैंग्स करवा सकती हैं। वहीं आप कर्टेन बैंग्स भी करवा सकती हैं। हालांकि अगर आप लेयर्स करवाना चाहती हैं, तो ऐसे में चिन से नीचे की फेदर लेयर्स करवा सकती हैं। इससे फेस को बैलेंस लुक मिलेगा। आप फेदर लेयर्स के साथ साइड या कर्टन बैंग्स ट्राई कर सकती हैं।


हार्ट फेस शेप

हार्ट फेस शेप का फोरहेड थोड़ा अधिक चौड़ा होता है। ऐसे में हेयर कट कराने के दौरान आपको माथे को छिपाना और चिन को भरा दिखाना है। इसलिए आप कर्टेन या साइड बैंग्स के जरिए अपने माथे को कवर कर सकती हैं। ऐसे फेस शेप पर माइक्रो या बेबी बैंग्स ना करवाएं, क्योंकि इससे आपका माथा अधिक चौड़ा लगेगा। वहीं इस तरह चिन लेंथ या शोल्डर लेंथ ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ ही नीचे से वेवी या कर्ली फेस को स्मूद शेप देते हैं।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री