व्हाइट हाउस ने वुडवॉर्ड की किताब को बेकार और दावों को अपमानजनक बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2018

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि जाने माने पत्रकार बॉब वुडवॉर्ड की नई किताब ‘‘बेकार’’ है इसमें किए गए दावे ‘अपमानजनक’ हैं । किताब में किये गए दावों को अमेरिका के के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों ने खारिज कर दिया है । व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने वुडवॉर्ड के खिलाफ मुकदमा दायर करने से इनकार नहीं किया है।

पत्रकार ने अपनी किताब ‘ फीयर: ट्रंप इन द व्हाइट हाउस’ में ट्रंप प्रशासन की अक्षमता का वर्णन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम शुरू से ही बहुत स्पष्ट हैं। किताब में किए गए कई दावों को पहले ही खारिज किया जा चुका है । चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली, रक्षा मंत्री जनरल जेम्स मैटिस और जॉन डॉउड ने किताब में किए गए दावों का खंडन किया है।’’

11 सितंबर को किताब का विमोचन

448 पृष्ठों की इस किताब का विमोचन 11 सितंबर को होगा तथा इसमें ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में व्हाइट हाउस के काम करने और फैसले लेने की प्रक्रिया के बारे में अंदरुनी जानकारियां होंगी। द वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, मैटिस अगले कुछ महीनों में किसी भी समय पद छोड़ देंगे। इससे एक दिन पहले मैटिस ने एक बयान जारी करते हुए वुडवर्ड की किताब में उनकी टिप्पणी को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘वुडवर्ड की किताब में मेरे हवाले से राष्ट्रपति के बारे में कहे गए अपमानजनक शब्द ना तो मैंने कभी कहे और ना ही मेरी मौजूदगी में कहे गए।’’ 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला