पूर्व CJI गवई पर जूता फेंकने वाले वकील को भरी अदालत चप्पल से किसने पीटा? खुद बताई आपबीती

By अभिनय आकाश | Dec 10, 2025

शाहदरा जिले में स्थित कड़कड़डूमा कोर्ट के अंदर एक वकील के साथ हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में वकील राकेश किशोर के साथ हाथापाई की जा रहा है, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में पूर्व सीजेआई बीआर गवई पर जूता फेंका था। राकेश मंगलवार को किसी काम के चलते कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में गए थे। इसी दौरान किसी ने उनके साथ हाथापाई की। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया अभी तक इसको लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर पीड़ित शिकायत करते है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि वायरल वीडियो में राकेश के साथ कोई हाथापाई कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली वायु प्रदूषण पर SC में सुनवाई, केंद्र सरकार से मांगा गया एक्शन प्लान

राकेश पीटने वाले शख्स से सवाल करते दिख रहे हैं कौन है, मुझे क्यों मार रहा है। इसके बाद राकेश नारा लगाते दिख रहे हैं, "सनातन धर्म की जय हो। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस में किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई है। वहीं दूसरी तरफ यह भी साफ नहीं हो पाया है कि ये हमला राकेश किशोर पर क्यों और किसने किया है।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने AI पर नियंत्रण की मांग ठुकराई, कहा- हम तकनीक के खतरों से वाकिफ, इंसानी जज ही लेंगे अंतिम निर्णय!

बार काउंसिल ऑफ इंडिया यानी बीसीआई ने राकेश किशोर का वकालती लाइसेंस तुरंत सस्पेंड कर दिया। बीसीआई ने यह भी कहा कि राकेश के खिलाफ डिसिप्लिनरी एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन यानी एससीबीए ने भी राकेश किशोर की मेंबरशिप टर्मिनेट यानी खत्म कर दी। घटना को लेकर राकेश किशोर के खिलाफ क्रिमिनल कंटेंप्ट प्रोसीडिंग्स यानी आपराधिक अवमानना का केस भी दायर करने की इच्छा जताई गई जिसके लिए अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया ने इजाजत दे दी। मगर बाद में सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने यह संकेत दिया कि वो शायद अवमानना की कारवाई आगे नहीं बढ़ाने वाले। 

प्रमुख खबरें

रोजाना मस्कारा का इस्तेमाल: कहीं बन न जाए आंखों की सेहत के लिए खतरा, जानें क्या हैं जोखिम

Mohan Bhagwat से पूछा गया- Modi का उत्तराधिकारी कौन होगा? संघ प्रमुख ने हाथ के हाथ दे दिया जवाब

Iran में हो रहा कुछ बड़ा? हलचल तेज, इजरायल में मचा हड़कंप

वोट चोरी का फेक नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रहा विपक्ष, लोकसभा में बोले अमित शाह, SIR वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण