जानें कौन आयुष म्हात्रे? 18 साल से भी कम की उम्र में किया आईपीएल में डेब्यू

By Kusum | Apr 20, 2025

आईपीएल 2025 में आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। बीते शनिवार को आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया। और अब रविवार, मुंबई के खिलाफ सीएसके की तरफ से 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को आईपीएल डेब्यू का मौका मिला। इस डेब्यू मैच में आयुष ने अपनी बेहतरीन पारी से सबको प्रभावित किया। 


राहुल त्रिपाठी की जगह आयुष म्हात्रे को मौका मिला। राहुल इस सीजन में किसी भी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे। ये 17 साल के आयुष का पहला आईपीएल मुकाबला है। इस दौरान उन्होंने 15 गेंदों में 32 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े। लेकिन वह दीपक चाहर की गेंद पर मिचेल सैंटनर के हाथों कैच आउट हो गए।


कौन है आयुष म्हात्रे?

आयुष को चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टी में मौका मिला था। गायकवाड़ चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 17 साल के आयुष मुंबई के रहने वाले हैं। जब वह सिर्फ 6 साल के थे तब उनके दादा लक्ष्मीकांत नाइक ने उनकी प्रतिभा को पहचाना। इसके बाद उन्हें पूर्व दिग्गज दिलीप वेंगसरकर की एकेडमी में भेज दिया। इस खिलाड़ी ने पिछले साल मुंबई क्रिकेट टीम के अपना डेब्यू किया था। 

प्रमुख खबरें

UP: अटल जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उस्मान हादी के अंतिम संस्कार के बाद बांग्लादेश में तनाव बरकरार, समर्थकों ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Assam: PM Modi ने बताया SIR का असली उद्देश्य, कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप