जानें कौन है वो 24 वर्षीय युवा जिसने Meta का 1000 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकरा दिया

By Kusum | Aug 03, 2025

इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की दुनियाभर में काफी डिमांड है। आज के समय में हर शख्स इस टूल का इस्तेमाल कर रहा है। इसी के साथ टेक्नोलॉजी की दुनिया में काफी कॉम्पिटिशन भी बढ़ गया है। ऐसे में हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहा है। वहीं मार्क जुकरबर्ग भी इस AI की दुनिया के बेताज बादशाह बनने की होड़ में लगे हुए हैं। इसी कारण वह अपने मेटा एआई को आगे बढ़ाने के लिए दिग्गज हस्तियों की भर्तियां भी करनी शुरू कर दी है।

अब वही मार्क जुकरबर्ग 24 साल के लड़के के इतने बड़े फैन हो गए हैं कि उन्होंने उसे 1000 करोड़ रुपये का ऑफर भी दे दिया। हालांकि, उस युवा ने मेटा के इस ऑफर को ठुकरा दिया है।

अमेरिका मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने हाल ही में Matt Deitke नाम के एक 24 वर्षीय एआई रिसर्चर को 125 मिलियन डॉलर यानी करीब 1000 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। लेकिन Matt Deitke ने मार्क जुकरबर्ग की कंपनी के इस ऑफर को ठुकरा दिया है। जिसके बाद मार्क जुकरबर्ग खुद इस लड़के से मिलने के लिए पहुंच गए। इस दौरान Matt Deitke को 250 मिलियन डॉलर यानी 2200 करोड़ रुपये का ऑफर दे दिया। कमाल की बात ये हुई कि Matt Deitke ने फिर भी इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया।

बता दें कि, Matt Deitke ने जुकरबर्ग से कहा कि वह अपने दोस्तों से इस बारे में सलाह लेंगे और उसके बाद ही इसका जवाब दे पाएंगे। हालांकि, आखिर में Matt Deitke ने जुकरबर्ग का ऑफर स्वीकार कर लिया। Matt Deitke एआई की दुनिया का एक जाना माना नाम है। उन्होंने एआई वर्ल्ड में बेहतरीन रिचर्चर्स की है बताया जाता है कि मेट डीटके ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी में एडमिशन लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और एआई की दुनिया में नाम कमाने निकल पड़े। 

प्रमुख खबरें

फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब...दुनिया का पहला Social Media बैन! मोदी को बॉस मानने वाले ने अपने देश में क्या अजब-गजब फैसला ले लिया?

BJP छोड़िए, अब तो राहुल गांधी के विदेश दौरों को लेकर INDIA Bloc की पार्टियां भी खड़े कर रहे सवाल

जयराम रमेश का दावा, PM Modi और उनकी पार्टी ने नहीं पढ़ी राष्ट्रगान पर लिखी महत्वपूर्ण किताबें

UP Home Gaurd Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, यूपी में निकली 41,000+ होमगार्ड वैकेंसी