कौन है Sky Force फेम वीर पहाड़िया, एक्टर से पहले बन चुके हैं डायरेक्टर

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 25, 2025

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस साल 2025 की अक्षय की पहली फिल्म स्क्रीन पर आ चुकी है। अक्षय स्काई फोर्स में एक अर्मी मैन के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ एक नया चेहरा भी पर्दे पर नजर आ रहा है, जिसे ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। स्काई फोर्स के जरिए वीर पहाड़ियां ने बॉलीवुड में एंट्री की है।

कौन हैं वीर पहाड़िया?


गौरतलब है कि स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही वीर पहाड़ियां काफी चर्चा में आ गए है। ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग और एक्शन स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर दर्शकों के बीच उनको लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है। वैसे तो वीर पहाड़िया बिजनेस टाइकून संजय पहाड़ियां और स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं। उनके दादा सुशील कुमार शिंदे हैं, जो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।


वीर पहाड़िया एक्टिंग से पहले बन चुकें डायरेक्टर


एक्टर की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है। इशके बाद वह लंदन की रीजेंट यूनिवर्सटी से पढ़ाई की है। एक्टिंग से पहले डायरेक्शन में हाथ आजमा चुके हैं वीर पहाड़िया। एक्टर ने साल 2022 में आई फिल्म भेड़िया में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था। इसके अलावा वीर पहाड़िया बॉलीवुड में एक्टर वरुण धवन के बॉडी डबल का भी काम फिल्मों कर चुके है। इतना ही नहीं, वीर पहाड़िया का नाम सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ चुका है। लेकिन दोनों ने इस रिश्ते पर कोई बयान जारी नहीं किया। 

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप