अपने Statement पर चौतरफा घिरे AR Rahman, Video जारी कर बोले- 'बातों को गलत समझा गया'

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 18, 2026

ऑस्कर विनिंग बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान अपने एक बयान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके पास बॉलीवुड में पिछले 8 साल से काम नहीं है और इसकी सांप्रदायिक कारण हो सकते हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सिंगर की आलोचना हो रही है। अब एआर रहमान ने अपने इस बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। अब सिंगर ने कहा कि भारत उनका घर है और भारत ने उन्हें हमेशा प्रेरणा दी है। 


एआर रहमान ने दी सफाई


अब एआर रहमान ने वीडियो पोस्ट करके अपनी सफाई दी। एआर रहमान ने कहा, "प्यारे दोस्तों, म्यूजिक हमेशा से मेरे लिए जरिया रहा है किसी कल्चर से जुड़ने, उसका जश्न मनाने और सम्मान करने के लिए। भारत मेरी प्रेरणा है, मेरा टीचर है और मेरा घर है। मैं समझता हूं कि बातों को कभी-कभी गलत समझा जा सकता है, हालांकि मेरा उद्देश्य म्यूजिक के जरिए हमेशा उत्थान, सम्मान और सेवा करना रहा है। मेरा इरादा किसी को भी चोट पहुंचाने का नहीं था और आशा करता हूं कि मेरी सच्चाई महसूस की जाएगी।"


रणबीर कपूर की रामायण का जिक्र


एआर रहमान ने इस वीडियो में अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया। उन्होंने WAVES शिखर सम्मेलन में अपनी परफॉर्मेंस से लेकर नागा म्यूजिशियन्स के साथ कोलौबोरेशन करने, शनशाइन ऑर्किस्टा को मेंटर करने और भारत का पहला मल्टीकल्चर बैंड सीक्रेट माउंटेन बनाने का जिक्र किया। एआर रहमान ने रणबीर कपूर की रामयाण में म्यूजिक देने का जिक्र किया है।


क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?


सिंगर के इस वीडियों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा-हम आपको प्यार करते हैं सर, हमें प्रेरणा देते रहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- हम सबको पता है आप महान हैं। आपको सफाई देने की कोई जरुरत नहीं है। एक ने लिखा- सर प्लीज आप किसी को कोई सफाई मत दीजिए। 

प्रमुख खबरें

MPPSC Recruitment 2026: एमपी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 9 फरवरी Last Date, जल्द करें Apply

Team India के लिए सिरदर्द बने Daryl Mitchell, लगातार 5 Fifties जड़कर रचा नया इतिहास

TMC के मेगा-जंगलराज को खत्म करने के लिए तैयार है बंगाल, सिंगूर में बोले PM मोदी- घुसपैठियों को उनके घर भेजना होगा

Pakistan में भीषण धमाका, दहला कराची, लोगों के उड़े चिथड़े!