कभी आधे मिनट का चोर का किरदार निभाया था... आज एक्टिंग के बादशाह हैं नवाज

By रेनू तिवारी | Sep 12, 2019

'कचरे की जगह बदलती है तुम तो फिर भी इंसान हो तुम्हारे भी दिन आएंगे बस मेहनत जारी रखो' ये बाद अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनकी अम्मी ने कही थे... आज ये बात साबित होती है। फिल्मों में आधे मिनट का चोर का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आज एक्टिंग का बादशाह कहा जाता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक्टिंग के लोग कायल हैं। मांझी- द माउंटेन मैन, हरामखोर या बाबूमोशाय बन्दुकबाज़ ने भले ही बॉक्स ऑफ़िस पर व्यावसायिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन उनके किरदार स्टैंडिंग ओवेशन से कम नहीं हैं। सेक्रेड गेम्स के गणेश गायतोंडे के किरदार को नवाजुद्दीन ने बड़े पर्दे पर जिंदा कर दिया। इसकी ये वेबसीरीज सबसे सफल मानी जाती है। 

बहुमुखी अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सबसे चर्चित वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है और काफी सुर्खियां बटौर रहा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिलहाल अपनी पहली रोमांटिक फिल्म बोले चूड़ियां की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म पर बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि वह हमेशा से बड़े पर्दे पर रोमांटिक भूमिकाएं करना चाहता थे और आखिरकार उसको ये मौका फिल्म बोले चूड़ियां में मिला। इससे पहले उन्होंने फिल्म फोटोग्राफ में रोमांटिक किरदार निभाया था लेकिन इस फिल्म की लव स्टोरी काफी सबजेक्टिव थी और रोमांस नहीं था।

बदलापुर, तालाश, रमन राघव 2.0, टी3 एन या रईस जैसी फिल्मों ने नवाज को समकालीन मनोज बाजपेयी और इरफान खान की तरह स्टीरियोटाइ जैसे एक्टर की लिस्ट में रखा लेकिन अपनी कुछ अलग कलाकारी के कारण नवाज ने सबको मात दे दी और एक बहुमुखी अभिनेता के तौर पर उभरे। नवाज ने पर्दे पर नाकारात्मक, साकारात्मक, विलेन, पुलिस, गुंड़ा, चोर, कॉमेडी, साइको, और अब रोमांटिक हर तरह के किरदार को एक्टर ने दमदार तरीके से पर्दे पर जिंदा किया है। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फ्रीकी अली और मुन्ना मिचल जैसी फिल्मों में भी हल्की-फुल्की भूमिकाएँ भी निभाई।

अतीत में, नवाज की तुलना प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच से भी की गई है, जिनके दो अलग-अलग व्यक्तित्व भी हैं, एक वास्तविक जीवन में विनम्र, मजाकिया और आकर्षक और दूसरा स्क्रीन पर गहन, अभिमानी और बुद्धिमान थे।

 

सेक्रेड गेम्स फ्रैंचाइज़ी के साथ, नवाज़ुद्दीन ने न केवल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश किया, बल्कि वैश्विक मोर्चे पर कई भारतीय अभिनेताओं के लिए दरवाजे भी खोले। ठाकरे और मंटो में वास्तविक जीवन के चरित्रों को चित्रित करते हुए, अभिनेता ने सिल्वर स्क्रीन पर कुछ नया करने की कामना की।

हाल ही में एक लोकप्रिय टैब्लॉइड को दिए इंटरव्यू में, नवाज ने खुलासा किया कि वह केवल व्यावसायिक कारणों से शादी की पृष्ठभूमि पर रोम-कॉम और फिल्में कर रहे हैं। अभिनेता को यह भी लगता है कि छोटे शहरों के सेट पर की गई ये फ़िल्में मौसम का मौजूदा स्वाद हैं।

 

प्रमुख खबरें

IPL 2024: Jasprit Bumrah ने जीता दिल, लखनऊ से हार के बाद नन्हें फैन को दी पर्पल कैप- Video

India में रिलीज होने जा रही है कोरिया की हॉरर फिल्म Exhuma, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Telangana: के चंद्रशेखर राव के खिलाफ चुनाव आयोग का बड़ा एक्‍शन, प्रचार पर लगा 48 घंटे का बैन

अपने केंद्रीय नेतृत्व की लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण कांग्रेस पार्टी दिल्ली में पतन के कगार पर है: वीरेंद्र सचदेवा