370 पर अखिलेश ने लोकसभा में क्यों सुनाया बैंगन वाला किस्सा?

By अभिनय आकाश | Aug 06, 2019

राज्यसभा से पास होने के बाद जम्मू कश्मीर पुनगर्ठन विधेयक लोकसभा में पेश किया गया। जिस पर चर्चा के दौरान सांसद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए इस फैसले पर सवाल उठाए। कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश नेपूछा कि सरकार बताए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर किसका है। अखिलेश ने सीधे गृहमंत्री को संबोधित करते हुए कहा, " क्या कश्मीर के लिए हम नहीं है क्या? कश्मीर को हम नहीं चाहते हैं क्या? क्या देश का कश्मीर नहीं है। ये कहते हैं 70 साल में कुछ नहीं हुआ? क्या ये अपने 11 साल नहीं गिनेंगे? मैं सवाल पूछना चाहता हूं सरकार बताए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का क्या होगा? वहां की 24 सीटें कब भरी जाएंगी?

इसे भी पढ़ें: कश्मीर तो कोई मुद्दा ही नहीं, असली मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर है: जितेंद्र सिंह

कश्मीर पर बोलते हुए सपा अध्यक्ष ने एक किस्सा भी सुनाया और कहा कि बादशाह ने एक बार दावत में कहा कि बैंगन की सब्जी अच्छी है तो उनके मंत्रियों ने भी सब्जी की तारीफ कर दी। बादशाह के साथी बीरबल ने भी ऐसा ही किया। लेकिन अगले ही दिन जब बादशाह की तबीयत खराब हुई तो उन्होंने बीरबल के सामने बैंगन की सब्जी की बुराई की। अखिलेश ने कहा कि इसके बाद बीरबल ने भी ऐसा ही किया, जब बादशाह ने सवाल किया तो बीरबल ने कह दिया कि वह बैंगन की नौकरी नहीं करते हैं, बल्कि बादशाह की नौकरी करते हैं। जो बादशाह कहेगा, वही मैं कहूंगा। अखिलेश ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल ने भी ऐसा ही किया है।

 

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut