By रेनू तिवारी | Mar 31, 2020
मशहूर पॉर्न स्टार मिया खलीफा को अधिकतर लोग हिंदुस्तानी समझते है क्योंकि उनकी शक्ल भारत-पाकिस्तान के लोगों की तरह मिलती है। ये गलतफहमी इतनी ज्यादा है कि मिया के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स ज्यादातर भारतीय ही है। तो आप ये गलतफहमी दूर कर ले कि मिया भारत की है।
इसे भी पढ़ें: शादी से पहले लेस्बियन थी सनी लियोनी? पति डेनियल वेबर ने इंटरव्यू नें किया खुलासा
मिया खलीफा का जन्म 10 फरवरी, 1993 को बेरुत, लेबनान में हुआ था और दक्षिण लेबनान संघर्ष के मद्देनजर अपना घर छोड़कर वे जनवरी 2001 में अपने परिवार के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका चली गईं। उनका परिवार कैथोलिक और इसी परिवार में उनकी शिक्षा हुई।
कॉलेज में रहते हुए, खलीफा ने बारटेंडर के रूप में काम किया और कुछ मॉडलिंग का काम किया। वह डील या नो डील के समान एक स्थानीय स्पैनिश भाषा के टीवी गेम शो में "ब्रीफ़केस गर्ल" भी थी। स्नातक होने के बाद, वह मियामी चली गईं और न्यूड मॉडलिंग करने के ऑडिशन दिए जिसमें वह सलेक्ट हो गई।
खलीफा ने अक्टूबर 2014 में अश्लील फिल्म उद्योग (pornographic film industry) में प्रवेश किया। लंबे समय तक मिया ने इस इंडस्ट्री में काम किया और उसके बाद ये इंडस्ट्री छोड़ दी।
मिया खलीफा अपनी एक वीडियो से रातों रात पूरी दुनिया में मशहूर हो गई। उन्होंने एक सेक्स वीडियो किया था जिसमें उन्होंने बुरका पहना हुई था। इस तरह का ये पहला वीडियो था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। मिया के इस वीडियो को लोगों ने डाउनलोड करके खूब शेयर किया था। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस वीडियो को करने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।
मिया ने बताया आखिर क्या कारण था जिसकी वजह से उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री को छोड़ा बीबीसी के साथ खास बात में मिया ने कहा कि भले ही उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी है, लेकिन टैग उनका पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। वो अभी भी गूगल सर्च पर रहती हैं। मिया कहती हैं,
‘मुझे लगता है कि तनाव उस वक्त और ज़्यादा बढ़ जाता है, जब मैं पब्लिक प्लेस में जाती हूं। क्योंकि लोग जिस तरह से मुझे देखते हैं, ऐसा लगता है कि वो मेरे कपड़े के आर-पार देख सकते हैं. इस वजह से मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने मेरी प्राइवेसी के सारे अधिकार खो दिए हैं। वो इसलिए लगता है क्योंकि मैं केवल एक गूगल सर्च की दूरी पर रहती हूं. वीडियो में आदमी लोग जो देखते हैं, औरतों से वही सारी चीज़ें असल ज़िंदगी में भी करने की उम्मीद रखते हैं। और ये सच्चाई नहीं है। कोई भी वो सबकुछ परफेक्ट होने के लिए नहीं कर रहा। कोई भी किसी बुधवार की रात वो सारे एक्ट्स उस व्यक्ति के लिए नहीं करेगा, जिससे वो प्यार करता है।’
उन्होंने इंटरव्यू में ये भी बताया कि पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री कैसे की। मिया ने कहा,
‘इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसी फैमिली से आते हैं। मैंने अपने बचपन में मोटापे की वजह से काफी कुछ झेला था। मैं कभी भी आकर्षक नहीं दिखी थी। किसी लड़के ने मेरे ऊपर ध्यान नहीं दिया था। और अचानक ही कॉलेज के पहले साल मेरा वज़न कम होने लगा। ग्रेजुएशन के वक्त मैंने काफी ज़्यादा वज़न कम कर लिया था. मुझे लड़कों का अटेंशन मिलने लगा। जो कि कभी भी नहीं मिला था। मुझे कॉम्प्लिमेंट्स मिलने लगे। मैं नहीं चाहती थी कि वो मेरे हाथ से चला जाए. लोग मुझसे कहते, ओह! तुम सुंदर हो। क्या तुम मॉडलिंग करोगी। ओह! तुम्हारी बॉडी बहुत अच्छी है, मुझे लगता है कि तुम्हें न्यूड मॉडलिंग करनी चाहिए। बस इसी तरह से चीज़ें होती गईं।’