राणे के राज्यसभा नामांकन पर घबरा क्यों रही है शिवसेना: भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2018

मुंबई। भाजपा का सदस्य नहीं होने के बावजूद नारायण राणे को राज्यसभा के लिए भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवसेना के सवाल उठाने के एक दिन बाद भाजपा ने आज पूछा कि शिवसेना घबरा क्यों गयी है। विधानसभा भवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता और मुंबई से विधायक राम कदम ने जोर दिया कि राणे अब उनकी पार्टी के साथ हैं। उन्होंने पूछा, ''राणे अब भाजपा के साथ हैं। लेकिन लगता है कि उन्होंने कुछ लोगों की नींद उड़ा दी है। मैं जानना चाहूंगा कि राणे के नामांकन पर शिवसेना घबरा क्यों गयी है जबकि 13 साल पहले ही वह पार्टी छोड़ चुके थे।’’

 

कदम ने पूछा, ''क्या शिवसेना राणे को कोंकण क्षेत्र में बढ़त बनाने के कारण खतरा मानती है जो कि शिवसेना का मजबूत गढ़ रहा है।’’ भाजपा नेता विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। कदम भाजपा के पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने राणे का तब समर्थन किया था जब शिवसेना के एक विधान पार्षद और विधान परिषद में पार्टी के सचेतक ने राणे को भाजपा की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का विरोध किया था।

 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला