Jan Gan Man: धर्मनिरपेक्षता की आड़ में फिर उठा सवाल, MP Police प्रशिक्षण में रामचरितमानस पाठ का विरोध क्यों?

By नीरज कुमार दुबे | Jul 29, 2025

हाल ही में मध्य प्रदेश में पुलिस प्रशिक्षण के दौरान रामचरितमानस के पाठ को लेकर उठे विवाद ने एक बार फिर यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि भारत में जब भी हिंदू धर्मग्रंथों से शिक्षा लेने की बात आती है, तो उसे धर्मनिरपेक्षता के नाम पर क्यों विरोध का सामना करना पड़ता है? देखा जाये तो भारत का औपनिवेशिक और विभाजन का इतिहास धार्मिक आधार पर गहरे घाव छोड़ गया है। इसलिए जब किसी सरकारी संस्था में किसी विशेष धर्म के ग्रंथ को पढ़ने का आदेश दिया जाता है, तो अन्य समुदायों में यह भय फैलाया जाता है कि राज्य किसी विशेष धार्मिक पहचान को बढ़ावा दे रहा है।


ज्यादातर यही देखने में आता है कि विरोध करने वाले नेता या समूह यह सवाल उठाते हैं कि क्यों केवल हिंदू धर्मग्रंथों को चुना जाता है, जबकि अन्य धर्मों के ग्रंथों से भी नैतिक शिक्षा ली जा सकती है। दरअसल ऐसा कहने वालों को यह डर रहता है कि यदि वे हिंदू धर्मग्रंथों का समर्थन करेंगे, तो उन्हें "हिंदू-झुकाव" वाला दल कहा जाएगा, जिससे अल्पसंख्यक वोटरों का समर्थन कम हो सकता है। यही कारण है कि वे अत्यधिक सेकुलर दिखने के प्रयास में हिंदू धर्म से जुड़ी बातों पर विरोध जताने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: समाजवादी आस्था का दोहरा मापदंड

कुछ नेता यह भी मानते हैं कि हिंदू धर्मग्रंथों का समर्थन करने से वे "सांप्रदायिक" कहलाएँगे। इसलिए वह जानबूझकर विरोध करते हैं ताकि खुद को धर्मनिरपेक्ष साबित कर सकें। इसके अलावा, चुनावी राजनीति में अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने के लिए हिंदू धर्म से जुड़े मुद्दों पर नकारात्मक रुख अपनाना ऐसे नेताओं के लिए एक रणनीति बन जाती है। देखा जाये तो धार्मिक ग्रंथों को "धर्म" नहीं बल्कि "सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों" के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए। रामचरितमानस या गीता में जो कर्तव्यनिष्ठा, त्याग और सत्य की शिक्षा दी गई है, वह सभी धर्मों के लोगों के लिए समान रूप से प्रेरक हो सकती है। बहरहाल, हिंदू धर्म ग्रंथों का विरोध करने वालों को समझना होगा कि भारत की धर्मनिरपेक्षता का मतलब किसी धर्म को दबाना या नकारना नहीं है, बल्कि सभी धर्मों को समान सम्मान देना है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा