चुनाव बाद हिंसा केवल बंगाल में ही क्यों हुई? सरकारी तंत्र ने मुझे जानकारी नहीं दी: धनखड़

By अंकित सिंह | May 13, 2021

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ कूचबिहार के उन इलाकों का दौरा किया जहां चुनाव बाद हिंसा हुई थी। इन सबके बीच चुनाव के बाद कूचबिहार में हुई हिंसा का जायजा लेने पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव हुआ। हिंसा केवल बंगाल में ही क्यों हुई? सरकारी तंत्र ने मुझे जानकारी नहीं दी। मैंने निर्णय किया कि मैं हर संभव कदम उठाऊंगा जिससे लोगों का हौसला बढ़े। धनखड़ असम में रनपगली और श्रीरामपुर शिविरों में जाएंगे जहां चुनाव के बाद बदला लेने के लिए हुई हिंसा की वजह से पश्चिम बंगाल के कुछ लोगों ने सुरक्षा के लिए शरण ली है। रनपगली असम के धुब्री जिले में है और श्रीरामपुर कोकराझार जिले में। दोनों जिले पश्चिम बंगाल से सटे हुए हैं। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान 10 अप्रैल को सीतलकूची में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मियोंकी गोलीबारी में चार लोगों की और गुंडों की तरफ से चलाई गई गोली में पहली बार मतदान करने जा रहे युवक की मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया