पत्नी को गैर मर्द के साथ संबंध बनाते देख आग बबूला हुआ पती, गोलियों से भूना सीना

By निधि अविनाश | Mar 16, 2022

अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ रोमांस करते हुए देखने के बाद पती ने शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि, पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों कमरे में पकड़ लिया जिसके बाद पति काफी गुस्से में आ गया और देखते ही शख्स पर एक के बाद एक गोलियां चलानी शुरू कर दी। पति को कोर्ट में पेश किए गया और पुलिस ने बताया कि पति अपनी पत्नी को दूसरे आदमी के साथ देखकर काफी ज्यादा भड़क गया था जिसके बाद उसने एक नहीं बल्कि तीन गोली लगातार उसपर चला कर शख्स की जान ले ली।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में अमेरिकी पत्रकार की रूसी सेना ने की गोली मारकर हत्या! पुलिस ने दी जानकारी

नायपोस्ट.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पति अमेरिकी नौसेना का सेलर है। शख्स 26 साल का है और उसका नाम टायलर लैमर जेनकिंस है। टायलर ने अपने वर्जीनिया स्थित घर में अपनी पत्नी को दूसरे आदमी के साथ संबधं बनाते हुए देख लिया था जिसके बाद पति ने प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि, आरोपी पति पर गोली मारने के मामले में दूसरी डिग्री की हत्या का आरोप लगाया  गया है। जिसकी हत्या की है वह 28 वर्षीय टिमोथी पॉल टैली है। वारदात शुक्रवार को हुई थी और आरोपी पति को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: सेक्स के ओवरडोज से पति की हत्या के आरोप में भीड़ ने महिला के उतारे कपड़े, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

आरोपी टायरल ने बताया कि, जब उसने अपनी पत्नी को दूसरे आदमी के साथ  इन्टिमेट होते हुए देखा तो वह अपनी गुस्सा काबू नहीं कर पाया और गोली चलाने पर मजबुर हो गया। आरोपी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि, आखिर मैं क्या गलत कर रहा हूं?  प्रेमी को मारने के लिए आरोपी ने जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया वह उसी के घर से बरामद हुई है।

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत