पत्नी ने लिखी How to Murder Your Husband नाम की किताब, कुछ दिनों बाद खून से सनी मिली पति की लाश

By रेनू तिवारी | Apr 06, 2022

दुनिया में कई ऐसी लेखिकाएं हैं जिन्होंने अपने रोमांटिक नोवल से काफी लोकप्रियता कमायी थी। उन्हीं में से एक हैं नैन्सी क्रैम्पटन ब्रोफी (Nancy Crampton-Brophy)। कुछ साल पहले नैन्सी क्रैम्पटन ब्रोफी की एक किताब के नाम पर काफी बवाल मचा था। किताब का नाम था "हाउ टू मर्डर योर हसबैंड" (How to Murder Your Husband)। किताब के लिखने के बाद नैन्सी क्रैम्पटन ब्रोफी के पति की हत्या हो गयी। इसके बाद पूरा शक नैन्सी क्रैम्पटन ब्रोफी पर किया गया और शुरूआती सबूतो के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। नैन्सी क्रैम्पटन पर मुकदमा चल रहा है जिसमें पुलिस ने उनकी किताब को बतौर सबूत पेश किया है। किताब को कोर्ट ने बतौर सबूत मामने से इंकार कर दिया है। कोर्ट का मानना है ये किताब एक फिक्शन है पूर्वाग्रही साबित हो सकता है। कोर्ट को कोई ठोस सबूत चाहिए। तभी वह आगे की कार्यवाही कर सकती हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की सहेली ने पाकिस्तान छोड़ा, रखती हैं 1.62 करोड़ का हैंडबैग!


पूरा मामला 

जून 2018 में कुछ लोगों द्वारानैन्सी क्रैम्पटन ब्रोफी के पति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। उन्हें कई गोलियां मारी गयी थी। खून से सना शव जब पुलिस को मिला फिर जांच शुरू की गयी। हत्या का शक पत्नी नैंसी पर किया गया। 68 वर्षीय क्रैम्पटन-ब्रॉफी को कोर्ट में सितंबर 2018 में हत्या के आरोप में पेश किया गया था। क्रैम्पटन-ब्रॉफी ने खुद को बेगुनह कहा और कोर्ट से अपील की कि वह न्याय करें। पुलिस के अनुसार क्रैम्पटन-ब्रॉफी ने अपने पति की हत्या $1.4 मिलियन के लालच में करवायी थी। लालच 

 

इसे भी पढ़ें: ग्रह कैसे बनते हैं? सैकड़ों प्रकाश-वर्ष दूर एक नन्हे जुपिटर से मिल रहे हैं नए सुराग


द ओरेगोनियन के अनुसार, क्रैम्पटन-ब्रॉफी गिरफ्तारी के बाद से हिरासत में है। क्रैम्पटन-ब्रॉफी के वकीलों के अनुसार दंपति ने 1997 में एक बड़ा विवाह समारोह आयोजित किया था, लेकिन डैनियल ब्रॉफी की हत्या से कुछ समय पहले तक कानूनी रूप से शादी नहीं की थी। हत्या से कुछ दिनों पहले ही कानूनी शादी की गयी और उन्होंने वाशिंगटन काउंटी में आधिकारिक कागजी कार्रवाई पर हस्ताक्षर किए थे। पुलिस जिसने एक संभावित मकसद जारी नहीं किया, ने 2018 में एक बयान में कहा कि "जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर, जासूसों का मानना ​​​​है कि नैन्सी अपने पति की हत्या में संदिग्ध है। जांचकर्ताओं ने निर्धारित किया कि बल या संघर्ष के कोई संकेत नहीं थे और डकैती के कोई संकेत नहीं थे। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, ब्रॉफी के पास अभी भी उसका बटुआ, उसका सेलफोन और उसकी कार की चाबियां थीं। अदालत के दस्तावेजों में कहा गया है कि ट्रैफिक कैमरों में क्रैम्पटन-ब्रॉफी के मिनीवैन को संस्थान के पास शहर की सड़कों से आते और जाते हुए दिखाया गया है।

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया