सरकार गिराने के मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई भाजपा, विधायकों की शिकायतें दूर की जाएंगी: गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2020

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि वह विधायकों की शिकायतों को दूर करने की कोशिश करेंगे। गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर कोई विधायक मुझसे नाराज है तो यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि उसका निस्तारण करूं। मैं पहले भी ऐसा करता रहा हूं अब भी करूंगा। यहां से जैसलमेर रवाना होने से पहले गहलोत ने कहा कि पार्टी एकजुट रहेगी और पांच साल शासन करेगी। अगला विधानसभा चुनाव भी जीतकर आएंगे हम। 

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट की हुई घर वापसी, कहा- पद की कोई लालसा नहीं, बना रहे मान-सम्मान और स्वाभिमान 

गहलोत ने कहा कि सरकार बहुमत में पहले थी आज भी है और कल भी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी सरकार को गिराने का पूरा षडयंत्र किया लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी। गहलोत ने कहा कि यह सारी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के इटावा में महिला ने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाई, दोनों की मौत

April GST Collection डाटा आने के बाद दिखी शेयर बाजार में तेजी, Sensex 74,600 के पार, Nifty भी 50 अंक उछला

कुछ लोगों ने मुझे मेरी पार्टी में बेगाना बना दिया है: Anil Vij

Noida: डीपीएस स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में मुकदमा दर्ज