कश्मीर और दिल्ली के बीच दूरियां कम करने के लिए काम करेंगे: शाह फैसल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2019

श्रीनगर। पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने रविवार को यहां अपने राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) की शुरुआत करते युवा केंद्रित राजनीति और केंद्र-राज्य व भारत-पाकिस्तान के बीच की दूरी को पाटने की दिशा में काम करने का वादा किया। श्रीनगर के राजबाग इलाके में गिन्डुन मैदान में पार्टी की शुरुआत के लिए आयोजित कार्यक्रम में राज्यभर से सैंकड़ों लोग शामिल हुए

 

इस मौके पर फैसल ने कहा,  मैं यह नहीं कह रहा हूं कि रातोंरात कोई चमत्कार हो जाएगा। राह लंबी है और हम दोनों देशों के साथ-साथ दिल्ली और श्रीनगर के बीच की खाई को पाटने के लिए एक रास्ता और आवाज बन सकते हैं। इस दौरान जेएनयू की छात्र नेता और कार्यकर्ता शहला राशिद ने फैसल की पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar