विपक्षी दल कमियां ही ढूंढेंगे या कुछ काम भी करेंगे: राजीव रंजन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2020

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने क्वारंटाइन सेंटर्स में कथित अव्यवस्था का आरोप लगाने वाले विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रवासी मजदूरों को सीधे घर भेज कर होम क्वारंटाइन में रखने का फैसला करके बहुत सारी जिम्मेदारिओं से राज्य सरकार बच सकती थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुश्किल राह इसलिए चुनी ताकि राज्य के गांव जो अब तक कोरोना संक्रमण से बचे हैं वहां लाखों प्रवासियों के आवागमन से संक्रमण का दायरा भी न बढ़े और प्रवासियों को टेस्टिंग के बाद चिकित्सा एवं जो नेगेटिव होंगे उन्हें भोजन एवं आवासन समेत अन्य सुविधाओं के साथ क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद घर भेज दिया जाये। प्रसाद ने कहा कि क्वारंटाइन की अवधारणा का अर्थ स्पष्ट है कि प्रवासी और बिहार के गांव, दोनों को बचाया जा सके लेकिन विपक्ष के उकसावे एवं दुष्प्रचार से राज्य की छवि मलिन होती है। संकट की घडी में कुछ नहीं करना और कुछ करने की ईमानदार कोशिश में हर समय कमियां ढूँढना राजद और कांग्रेस की आदत बन गयी है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar