विपक्ष के आरोपों को दुष्यंत चौटाला ने किया खारिज, बोले- किसानों से खरीदेंगे सारा अनाज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2020

चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गेहूं खरीद में विपक्ष के कुप्रबंधन के आरोपों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि प्रक्रिया सही से चल रही है और किसानों के अनाज के एक एक दाने की खरीद की जाएगी। राज्य सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि सरकार और आढ़तियों के बीच अविश्वास का माहौल है जिसके कारण खरीद प्रक्रिया बाधित हुई है। आरोपों पर प्रतिक्रिया जताते हुए चौटाला ने कहा कि गेहूं और सरसों की सुगम खरीद सरकार के लिए चुनौती है, लेकिन किसानों के हित में कई फैसले किए गए हैं और चीजें सही से चल रही है। हरियाणा में भाजपा गठबंधन की भागीदार जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता ने कहा कि मंगलवार तक 2.84 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 1.49 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से देश में अब तक 590 लोगों की मौत, कुल 18,601 व्यक्ति संक्रमित: स्वास्थ्य मंत्रालय 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रक्रिया थोड़ी लंबी होने पर भी हम किसानों से सारा अनाज खरीदेंगे।’’ विपक्षी दल पर हमला करते हुए उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में रोजाना औसतन 1.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद होती है जबकि कांग्रेस शासन वाले पंजाब में पहले दो दिनों में 42,200 मीट्रिक टन गेहूं की ही खरीद हुई। आढतियों की हड़ताल पर चौटाला ने कहा कि उन सबने नए बैंक खाते खोलने पर आपत्ति जतायी थी, जिसके बाद सरकार ने पुराने खाते से ही काम करने की अनुमति दे दी। चौटाला के पास खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग का कार्यभार है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी