Rahul होंगे विपक्ष के PM उम्मीदवार? कमलनाथ के बयान पर CM नीतीश कुमार ने दी ये प्रतिक्रिया

By अभिनय आकाश | Dec 31, 2022

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि राज्य में उनकी सहयोगी कांग्रेस द्वारा अगले आम चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर जोर देने से उन्हें कोई समस्या नहीं है। एक समारोह से इतर पत्रकारों से बात करते हुए, जद (यू) नेता ने यह भी दोहराया कि वह शीर्ष पद के लिए "दावेदार नहीं" थे, हालांकि उन्होंने भाजपा का विरोध करने वाली पार्टियों को प्रेरित करने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।

इसे भी पढ़ें: जंगल और जल-बिहार से होगा नवस्फूर्ति का संचार, नववर्ष में कतर्नियाघाट अभयारण्य का करें भ्रमण

कुमार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाल के उस बयान के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे कि गांधी 2024 के लोकसभा चुनावों में "विपक्ष के पीएम चेहरे" होंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी की बतौर पीएम पद के चेहरे पर हमें कोई दिक्कत नहीं है। इसके लिए विपक्षी दल आपस में बातचीत करेंगे और उन्हें एकजुट करने की जरूरत है। हमें कोई दिक्कत नहीं है। बैठक करके चर्चा करेंगे। नीतीश ने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम करना सबका अपना काम है। पार्टी के काम से हम लोगों को मतलब नहीं है। जैसे ही ये लोग काम से फ्री हो जाएंगे। उसके बाद फिर बैठक बुलाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Newsroom | छपरा जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, Delhi Police के हत्‍थे चढ़ा | Bihar Poisonous Liquor

बिहार सरकार द्वारा जेट विमान खरीदने को लेकर सुशील मोदी के बयान पर बिहार सीएम नीतीश ने कहा कि हम चाहते थे उनको कार्यकाल पूरा कराना। लेकिन उन्हें पद से ही हटा दिया। हम चाहते हैं कि वे रोज हमें अनाप-शनाप कहें जिससे पार्टी(भाजपा) से उन्हें फायदा हो।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील