भाजपा ने साधा TMC पर निशाना, कहा- सत्ता में आए तो संपत्तियां जब्त कर कमीशन की रकम लौटाएंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2019

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर कमीशन की रकम मामले को लेकर निशाना साधते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा कि वह कमीशन लेने के आरोपी टीएमसी नेताओं की संपत्तियां जब्त कर लोगों की रकम लौटायेगी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के निकट दक्षिण कोलकाता के हाजरा रोड चौराहे में एक रैली के दौरान प्रदेश भाजपा के नेताओं ने टीएमसी के कुछ सदस्यों की संपत्ति में इजाफे को लेकर भी सवाल उठाए। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के पीछे नहीं है भाजपा का हाथ: येदियुरप्पा

भाजपा के प्रदेश महासचिव सयांतन बसु ने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो कमीशन की रकम लेने में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करेंगे और जिन लोगों से यह रकम ली गई है उन्हें लौटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बनर्जी ने अपनी पार्टी के नेताओं और पार्षदों से कहा था कि सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से ली गई कमीशन की रकम का 25 फीसद उन्हें लौटा दें। लेकिन, तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख नेताओं द्वारा ली गई बाकी की 75 फीसद रकम का क्या? उसे कौन लौटाएंगा?

प्रमुख खबरें

दुनिया की इन सबसे पसंदीदा कुकीज को अपने क्रिसमस पार्टी मेन्यू में करें शामिल

मोदी जी चर्चा करिए, हम साथ खड़े हैं... राहुल ने संसद में सरकार को ‘फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट’ क्यों भेजी?

Ramanand Sagar Death Anniversary: ट्रक क्लीनर और चपरासी की नौकरी करते थे रामानंद सागर, फिर बना डाला सबसे बड़ा मायथोलॉजिकल शो

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: बैंकॉक के इमिग्रेशन सेंटर में लूथरा ब्रदर्स, ट्रैवल सर्टिफिकेट के बाद भारत लाया जाएगा