सलमान खान के सारे प्रोजेक्ट से लेगें ब्रेक, कुछ दिन घर ने नहीं निकलेंगे बाहर? Baba Siddique की हत्या से गरमाया माहौल, बढ़ाई गयी सुरक्षा

By रेनू तिवारी | Oct 14, 2024

बॉलीवुड में सलमान खान के करीबी माने जाने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही काफी माहौल गरमाया हुआ है। बाबा सिद्दीकी की सरेआम हत्या ने जहां बदमाशों के हौसलों को बुलंद किया है तो वहीं दूसरी तरफ कई लोगों के लिए यह एक खतरे की घंटी हैं। वाई सुरक्षा में रहने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या सुरक्षा पर काफी सवाल उठाती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ इस वारदात के बाद सलमान खान की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है क्योंकि  लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। एजेंसियां बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है। सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नवी मुंबई पुलिस ने अतिरिक्त प्रयास किए हैं। अभिनेता को आखिरी बार उनके करीबी सहयोगी बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में देखा गया था। एनसीपी नेता की 12 अक्टूबर 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई

जानकार बता दें कि सलमान खान का फार्महाउस नवी मुंबई के पनवेल में है और इस फार्महाउस तक पहुंचने के लिए एक ही सड़क है जो गांव से होकर गुजरती है। इसलिए पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों और अपनी खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या कोई भी दिखाई दे तो वे पुलिस को सूचित करें। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और किसी भी तरह के इनपुट पर नजर रखी जा रही है ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

 

इसे भी पढ़ें: फिल्म Vicky Vidya Ka Woh Wala Video में बिना इजाजत इस्तेमाल किया गया ‘स्त्री’ का नाम, निर्देशक ने माफी मांगी


बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में ताजा घटनाक्रम

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की नृशंस हत्या के सिलसिले में महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ रही हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद दो मुख्य आरोपियों ने अपने संबंध की पुष्टि की थी। अब, मुंबई पुलिस की जांच के दौरान गिरोह की संलिप्तता के बारे में एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। इसके अलावा, सिद्दीकी की हत्या की जांच जारी रहने के साथ ही पुलिस पानीपत निवासी रणदीप की भूमिका की भी जांच कर रही है, जो वर्तमान में भारत से बाहर रह रहा है। रणदीप भी लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है और मामले में उसकी संलिप्तता भी जांच के दायरे में है।

 

इसे भी पढ़ें: Do Patti Trailer | Shaheer Sheikh का बॉलीवुड डेब्यू, Kriti Sanon के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री, कजोल का फिल्म में दमदार रोल


अस्थि परीक्षण में आरोपी नाबालिग नहीं पाया गया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप की उम्र का पता लगाने के लिए उसका अस्थि परीक्षण किया जिसमें यह साबित हो गया है कि वह नाबालिग नहीं है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बाबा सिद्दीकी की उपनगर बांद्रा में शनिवार को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।  मुंबई पुलिस ने इस मामले में हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया है जबकि गोलीबारी के वक्त घटनास्थल पर मौजूद उनका एक और साथी फरार है। एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा के दल ने आरोपियों को एक अदालत में पेश किया जहां धर्मराज कश्यप के वकील ने दावा किया कि वह नाबालिग है। 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज