शरद पवार होंगे यूपीए की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार? NCP ने दिया यह जवाब

By अंकित सिंह | Jul 15, 2021

प्रशांत किशोर और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच मुलाकात के बाद लगातार शरद पवार को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर शरद पवार के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर लगातार अलग-अलग दलों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों ही प्रशांत किशोर ने शरद पवार से भी दो बार मुलाकात की थी। इसी को लेकर एनसीपी प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बड़ा बयान दिया है। नवाब मलिक ने कहा कि शरद पवार के राष्ट्रपति उम्मीदवार होने की खबरें निराधार है। राष्ट्रपति चुनाव भी तत्काल नहीं है। पांच राज्यों के चुनाव के बाद ही स्थिति की समीक्षा की जाएगी। किसी अन्य दलों के साथ इस तरह की कोई बात नहीं हुई है। ऐसी खबर को गढ़ी गई है। शरद पवार ने भी इसे बिल्कुल गलत बताते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि जिस पार्टी के पास तीन सौ से ज्यादा सांसद हैं उसे देखते हुए क्या नतीजा होगा। मैं राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं बनूंगा। आपको बता दें कि अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं।

 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला