आंध्र मुद्दे पर जल्द ही किसी फैसले पर पहुंचेंगे: जेटली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2016

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ बातचीत काफी अग्रिम चरण में है और सरकार जल्द ही किसी समाधान पर पहुंचेगी। इस मुद्दे को लेकर पिछले सप्ताह भर से अधिक समय से लोकसभा में नारेबाजी कर रहे वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वह पहले भी कई बार सदन में इस संबंध में आश्वासन दे चुके हैं।

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के मुद्दे का संज्ञान लिया है और वह इस बात से सहमत हैं कि विभाजन के समय राजस्व और वित्त के मामले में आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय हुआ है जिसकी भरपाई की जानी चाहिए। जेटली ने कहा कि इस मसले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ बातचीत काफी अग्रिम चरण में है और सरकार जल्द ही किसी समाधान पर पहुंचेगी।

 

इससे पूर्व कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य इतने दिनों से इस मुद्दे को उठा रहे हैं और सरकार सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने इस मुद्दे का जल्द समाधान निकालने की मांग की। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भी आसन से कड़ी नाराजगी जतायी और कहा कि वाईएसआर कांग्रेस सदस्य इतने दिन से नारेबाजी कर रहे हैं और सरकार कोई समाधान निकालने की इच्छुक नहीं दिखाई देती। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि उन्हें तथा अन्य विपक्षी नेताओं को अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए नहीं बुलाया।

 

वाईएसआर कांग्रेस के एम. राजू मोहन रेड्डी ने इस मुद्दे पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था और उस समय की विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसका समर्थन किया था। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी इसका वादा किया था। इस वादे पर विश्वास कर जनता ने भाजपा को केंद्र में और तेलुगू देशम पार्टी को राज्य में सत्ता सौंपी लेकिन अब केंद्र सरकार वादे से मुकर रही है।

 

इससे पूर्व सुबह सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य आसन के समीप आकर आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की अपनी मांग दोहराने लगे। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने को कहा और उन्हें दो बार चेतावनी भी दी। लेकिन वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने नारेबाजी जारी रखी। प्रश्नकाल और शून्यकाल में नारेबाजी जारी रही। वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य पिछले सप्ताह से नारेबाजी कर रहे हैं। पिछले सप्ताह शुरू के दो दिन तक राजग में सहयोगी तेलगूदेशम पार्टी के सांसदों ने भी लोकसभा में नारेबाजी की थी। आज शून्यकाल के दौरान तेदेपा के राममोहन नायडू ने इस मुद्दे को उठाया था।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील