क्या कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई करेंगे योगी: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2018

नयी दिल्ली। मोहम्मद अली जिन्ना को 'महापुरुष' बताने संबन्धी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कथित बयान को लेकर कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया और सवाल किया कि क्या वह मौर्य के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, 'भाजपा बार बार जिन्ना के मामले को उठा रही है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी-बड़ी बातें कर रहें हैं, लेकिन उनके मंत्री मौर्य ने जिन्ना के शान में कसीदे पढ़े। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या योगी आदित्यनाथ अपने मंत्री पर कार्रवाई करेंगे।'

 

उन्होंने कहा, 'मुंबई में जिन्ना हाउस की देखरेख सरकार कर रही है। सवाल यह है कि भाजपा की सरकार वहां जिन्ना हाउस पर सरकारी धन क्यों खर्च कर रही है?" पिछले दिनों मौर्य ने कहा था, 'मोहम्मद अली जिन्ना एक महान शख्सियत थे। उन्होंने कहा कि जिन महापुरुषों ने राष्ट्रनिर्माण में योगदान दिया, यदि उन पर कोई उंगली उठाता है तो ये गलत बात है। देश के बंटवारे से पहले जिन्ना का योगदान भी इस देश में था।'

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला