Wimbledon Open 2022: राफेल नडाल पहुंचे सेमीफाइनल, रोमांचक मुकाबले में टेलर फ्रिट्ज को हराया

By निधि अविनाश | Jul 07, 2022

स्पेनिश दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने बुधवार को पांच सेटों में अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही नडाल विंबलडन चैंपियनशिप में पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए है। नडाल मे  क्वार्टर फाइनल मैच को 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6 (10-4) से जीतक अगले दौर में जगह बना ली है। 22 बार के प्रमुख चैंपियन नडाल ने दूसरे सेट में 3-6 से हारने के बाद दूसरे सेट में मेडिकल टाइमआउट के लिए कोर्ट छोड़ दिया था। मैच के दौरान वह पेट की समस्या से जूझते हुए दिखाई दे रहे थे।दर्द के बावजूद नडाल ने हमेशा कभी न हारने वाले रवैये के साथ चौथा सेट 7-5 से जीतकर फिर से वापसी की।

इसे भी पढ़ें: महिला बिग बैश लीग में धमाल मचाने को तैयार है यह क्रिकेटर, मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलेंगी

बता दें कि अब नडाल का मुकाबला निक किर्गियोस से होगा। हमेशा से नडाल के अलोचक रहे निक किर्गियोस ने इच्छा प्रकट की थी कि वह एक दिन चाहते है कि उनका सामना नडाल से हो और अब ऐसा ही होगा। बता दें कि किर्गियोस पहली बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। 

प्रमुख खबरें

श्रीलंका का सूपड़ा साफ! भारत ने 5-0 से सीरीज जीती, दीप्ति शर्मा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारत ने तोड़ा जापान का रिकॉर्ड: $4.18 ट्रिलियन की इकॉनमी संग बना दुनिया का चौथा सुपरपावर!

सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, गहनों से हटकर सिक्कों और बार की ओर झुके भारतीय खरीदार

H-1B वीजा पर भारत में फंसे हजारों प्रोफेशनल: अमेरिका की नई चेतावनी, देश में बढ़ी टेंशन