हाथ में गुब्बारे लेकर दिल्ली की CM रेखा गुप्ता बड़ा ऐलान, मचा देगा राजनीतिक हड़कंप

By रेनू तिवारी | Nov 17, 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को घोषणा की कि पीतमपुरा क्षेत्र के तीन मेट्रो स्टेशनों का नाम जल्द ही बदला जाएगा ताकि इस क्षेत्र की सांस्कृतिक और स्थानीय पहचान को उजागर किया जा सके। यह घोषणा नई दिल्ली के हैदरपुर गाँव में आयोजित श्रेष्ठ भारत संपर्क यात्रा के दौरान की गई। यह यात्रा 1962 के ऐतिहासिक रेजांग ला युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गई थी, जहाँ 13 कुमाऊँ रेजिमेंट के 114 वीर सैनिकों ने लद्दाख में अत्यधिक ऊँचाई पर भारत की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी

इसे भी पढ़ें: एपीके फाइल के जरिये साइबर धोखाधड़ी! चार गिरफ्तार, 3.37 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन का पर्दाफाश

 

स्थानीय पहचान के अनुरूप नए स्टेशन नाम

कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर गुप्ता ने कहा कि हैदरपुर गाँव तेजी से विकसित हो रहा है और आधुनिक सुविधाओं के साथ अपनी परंपराओं को भी सहेज रहा है। उन्होंने लिखा, “हैदरपुर गाँव विकसित होती दिल्ली का प्रतीक बन रहा है, जहाँ परंपरा का सम्मान और आधुनिक सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।”

इसे भी पढ़ें: Delhi Red Fort blast: फरीदाबाद-पुलवामा लिंक से आतंकी मॉड्यूल की जांच तेज, बड़ा नेटवर्क रडार पर

 

यात्री सुविधा और क्षेत्रीय पहचान को और मजबूत करने के लिए उन्होंने बताया कि

प्रस्तावित उत्तरी पीतमपुरा स्टेशन (QU ब्लॉक) का नया नाम उत्तरी पीतमपुराप्रशांत विहार मेट्रो स्टेशन होगा।

प्रस्तावित पीतमपुरा नॉर्थ मेट्रो स्टेशन का नाम हैदरपुर विलेज मेट्रो स्टेशन किया जाएगा।

मौजूदा पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन अब मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन कहलाएगा।

तेज़ी से चल रहे हैं बुनियादी ढांचा सुधार कार्य

गुप्ता ने क्षेत्र में चल रही आधारभूत संरचना परियोजनाओं की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि मैक्स अस्पताल रोड के चौड़ीकरण और अंडरपास निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। इन परियोजनाओं से स्थानीय निवासियों को अधिक सुरक्षित, सुगम और कुशल आवागमन की सुविधा मिलेगी।

दिल्ली मेट्रो का विस्तार

ध्यान देने योग्य है कि दिल्ली मेट्रो वर्तमान में फेज-IV परियोजना के तहत बड़े विस्तार से गुजर रही है, जिसमें 112 किलोमीटर नई लाइनों और 44 नए स्टेशनों का निर्माण शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, इस विस्तार के बाद 2027 तक दिल्ली मेट्रो नेटवर्क लगभग 450 किलोमीटर तक पहुँच जाएगा। कुछ हिस्सों का निर्माण 2026 की शुरुआत तक पूरा होने की उम्मीद है।

दिसंबर 2025 तक, दिल्ली मेट्रो दुनिया की सबसे लंबी सिंगल-सिटी मेट्रो प्रणाली बन सकती है और न्यूयॉर्क को पीछे छोड़ देगी।

प्रमुख खबरें

Travel Lovers के लिए Good News! IRCTC लाया Sunderban पैकेज, खाना-रहना और घूमना सब शामिल

एक भारत, एक कानून की नीतिगत कसौटी के सियासी निहितार्थ

Sharad Pawar गम में डूबे, Sunetra Pawar और Supriya Sule का रो रोकर बुरा हाल, Baramati में छाया मातम

Maharashtra Politics में बड़ा शून्य, Ajit Pawar के निधन पर Raj Thackeray बोले- हमने दिग्गज नेता खो दिया