केरल नन रेप मामले में नया पेंच, रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिला मुख्य गवाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2018

होशियारपुर। केरल में नन के साथ बलात्कार मामले के गवाह फादर कुरियाकोज कट्टुथारा सोमवार को पंजाब के होशियारपुर जिले के दसुया में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिले। कट्टुथारा आज सुबह अपने कमरे में बेसुध मिले थे, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

पुलिस के अनुसार उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के कोई निशान नहीं है। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ए आर शर्मा ने कहा, ‘कमरे में उलटी के निशान है।’ डीएसपी ने कहा, ‘विसरा की रिपोर्ट को जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।’ शर्मा ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस पादरी के परिवार के केरल से यहां आने का इंतजार कर रही है। उनके यहां आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘आज सुबह, जब कमरा साफ करने वाला व्यक्ति पादरी के कमरे में पहुंचा तो उसने कमरे को अंदर से बंद पाया। कई बार खटखटाने के बाद भी दरवाजा ना खोलने पर उसने कमरे के विंडोपेन से झांककर देखा तो पादरी पलंग पर बेसुध दिखे। उसने तुरंत स्कूल के प्रशासन को जानकरी दी,जिन्होंने दरवाजा खोला और पादरी को मृत पाया।’ केरल में पादरी के परिवार वालों ने कहा कि वह बिशप के खिलाफ सामने आने के बाद से ही कट्टुथारा की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। कट्टुथारा ने बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ गवाही दी थी, जिसपर नन के बलात्कार का आरोप है।

परिवार वालों ने मामले की गहन जांच सहित पोस्टमार्टम ‘अलाप्पुझा मेडिकल कॉलेज’ में कराने की मांग भी की है। बलात्कार पीड़िता के समर्थकों ने केरल सरकार से मामले के प्रमुख गवाह की रहस्यमय मौत के बाद शिकायतकर्ता को सुरक्षा प्रदान करने को कहा है। पादरी को 15 दिन पहले ही दसुया के कैथोलिक चर्च में स्थानांतरित किया गया था। वह चर्च परिसर में रह रहे थे। स्कूल भी दसुया के धर्मपुर में गिरिजाघर के परिसर में स्थित है। इससे पहले वह भोगपुर के गिरजाघर में तैनात थे। वह जालंधर में भी बतौर पादरी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

‘क्रिस्चियन फ्रंट’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लॉरेंस चौधरी ने मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इस बीच, कोट्टायम के पास कुरविलंग में एक कॉन्वेंट में रह रहीं पांच नन ने कहा कि वह सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें कभी भी कुछ भी हो सकता है। जून में बलात्कार पीड़िता ने कोट्टयम पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए फ्रैंको मुलक्कल पर मई 2014 में उसके (नन के) साथ गेस्ट हाउस में बलात्कार करने और बाद में कई मौका पर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। हालांकि मुलक्कल ने आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें निराधार और मनगढ़ंत करार दिया है।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला