सहारनपुर में महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2025

सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसकी मां की आत्महत्या की कोशिश को राहगीरों ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला पारिवारिक कलह से परेशान थी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने कहा कि घटना शुक्रवार देर रात हुई जब रेलवे रोड की निवासी शिवाली (45) अपनी मां विनोद गंभीर (65) के साथ पटरियों के पास टहल रही थी।

अधिकारी ने कहा, जैसे ही सहारनपुर की ओर से एक ट्रेन आई, शिवाली अचानक उसके आगे कूद गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसकी मां को रोका, जो आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। जैन ने बताया कि शिवाली पारिवारिक कलह से परेशान थी। पुलिस ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि मां और बेटी दोनों मानसिक रूप से परेशान थीं।

प्रमुख खबरें

गरीबों के अधिकार छीन रही सरकार, हम अंत तक लड़ेंगे..., MGNREGA विवाद पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे

पहले धमकियां, फिर समन, वीजा केंद्र बंद, यूनुस की हरकत का भारत ने कर दिया तगड़ा इलाज

Delhi Air Pollution पर बोला चीनी दूतावास, हमने समस्या की जड़ पर वार कर धुएं को उड़ा डाला

Karwar में नेवल बेस पर जासूसी! INS कदंबा के पास चाइनीज GPS ट्रैकर से लैस पक्षी मिला