राजस्थान के गंगापुर में ऑक्सीजन सांद्रक फटने से महिला की मौत, पति की हालत गंभीर

By रेनू तिवारी | Jul 18, 2021

कोरोना वायरस महामारी के काल में ऑक्सीजन को संजीवनी माना जा रहा हैं। ऐसे में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन  सांद्रक का प्रयोग ज्यादातर लोग कर रहे हैं, या फिर आप यूं कह सकते हैं कि महामारी में ऑक्सीजन सांद्रक हर घर के लिए जरुरी हो गया है। ऑक्सीजन  सांद्रक से जुड़ी एक लापरवाही का मामला सामने आया है। राजस्थान के गंगापुर शहर में दोषपूर्ण ऑक्सीजन सांद्रक का उपयोग करना घातक साबित हुआ। ऑक्सीजन सांद्रक को जैसे ही चालू किया गया उस वक्त उनमें बड़ा विस्फोट हो गया। हादसे में महिला की मौत हो गयी और आदमी गंभीर रुप से घायल हो गया। 

इसे भी पढ़ें: वैश्विक स्तर पर महामारी की स्थिति में सुधार के बाद पहली तिमाही में देश से वाहनों का निर्यात बढ़ा 

 

यह घटना गंगापुर के उदय मोर इलाके की है, जहां एक ठीक हो रहे कोविड-19 मरीज द्वारा एक घर में ऑक्सीजन कंसंटेटर का इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, आईएएस हर सहाय मीणा के भाई सुल्तान सिंह को कोविड-19 की वजह से पिछले दो महीने से सांस लेने में तकलीफ थी। उसे सांस लेने में मदद करने के लिए एक ऑक्सीजन सांद्रक की व्यवस्था की गई थी और वह घर पर ठीक हो रहा थे। सिंह की पत्नी संतोष मीणा, एक गर्ल्स हाई स्कूल में हेडमिस्ट्रेस है वह अपने पति की देखभाल कर रही थी।

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक खेल गांव में रह रहे तीन खिलाड़ी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित 

 

शनिवार की सुबह जैसे ही संतोष मीणा ने लाइट ऑन की, ऑक्सीजन सांद्रक  फट गया। माना जा रहा है कि मशीन से ऑक्सीजन का रिसाव हुआ था, जिससे स्विच ऑन होने पर आग लग गई और पूरे घर में आग लग गई।


विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े चले आए और दंपती को चीखते-चिल्लाते देखा और आग की लपटों में घिर गए। दोनों को आग से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन संतोष मीणा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सुल्तान सिंह को इलाज के लिए जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उनके 10 और 12 साल के दो बेटे दुर्घटना के समय घर से बाहर थे और पूरी तरह से सुरक्षित हैं।


पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ऑक्सीजन सांद्रक की आपूर्ति करने वाले दुकानदार से पूछताछ कर रही है, जिसका दावा है कि मशीन चीन में बनाई गई थी। प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि डिवाइस में कंप्रेसर में विस्फोट हो गया, हालांकि कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। 

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके