ठाणे में घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली महिला, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2024

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक चॉल के कमरे में 25 वर्षीय एक महिला का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोपरी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रंजीत डेरे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

कोपरी अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के पूर्वी कोलीवाड़ा क्षेत्र में स्थित चॉल के लोगों ने सोमवार रात करीब 10 बजे फोन पर सूचना दी कि एक बंद मकान से दुर्गंध आ रही है।

अधिकारी के अनुसार, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घर का ताला तोड़ा तो पाया कि एक अविवाहित महिला कमरे में लोहे की छड़ से लटकी हुई है।

अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को इस घटना के संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!