By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2025
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में खिलौना पिस्तौल से धमकाकर एक युवती से लूटपाट करने के आरोप में 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अ
धिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब छह बजकर 30 मिनट पर उस समय हुई, जब 19 वर्षीय युवती को एक व्यक्ति ने बंदूक दिखाकर धमकाया और उसका बैग छीनकर भाग गया। उस बैग में 1,200 रुपये नकद, एक चश्मा और कुछ कार्ड थे।
अधिकारी ने बताया कि तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान आनंद पर्वत के तलीवाली बस्ती निवासी सुमित के रूप में की और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया।