महिलाएं नए भारत की दिशा में परिवर्तन का कर रहीं नेतृत्व: एस जयशंकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2020

दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि यह संदेश कि महिलाएं नए भारत की दिशा में परिवर्तन का नेतृत्व कर रही हैं, महज कोई नारा नहीं, बल्कि इस सरकार का ‘‘मौलिक एवं मूर्त रूप दिया जाने वाला विश्वास’’ है। उन्होंने यह भी कहा कि नए भारत की सोच समावेशी वृद्धि और गहरे सुधार वाली सोच है जो साथ मिलकर दीर्घकालिक बदलाव लाएगी। वह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विदेश मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

 

जयशंकर ने कहा, ‘‘ एक ऐसे व्यक्ति जिसके कंधे पर विदेश में भारत की व्याख्या का जिम्मा है, के तौर पर मैं इस बात पर बल देता हूं कि हाल के वर्षों की उच्च रूपरेखा घरेलू स्तर पर ऊंची आकांक्षाओं तथा उन्हें साकार करने के उच्च विश्वास की परिचायक है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘यह संदेश कि महिलाएं नए भारत की दिशा में परिवर्तन का नेतृत्व कर रही हैं, महज कोई नारा नहीं, बल्कि इस सरकार का ‘मौलिक एवं मूर्त रूप दिया जाने वाला विश्वास’ है।’’

इसे भी पढ़ें: ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के किए जा रहे हैं इंतजाम: विदेश मंत्रालय

मंत्री ने कहा कि कूटनीति की दुनिया से आने वाले ‘‘हम सभी जानते हैं कि अंतिम विश्लेषण में राष्ट्रों का प्रभाव घरेलू स्तर पर उनकी ताकत पर आधारित होता है।’’ जयशंकर ने कहा, ‘‘इसलिए आप जब विदेशों में भारत की ऊर्जा और गतिविधियों का आकलन करते हैं तो मुझे पक्का यकीन है कि आपके दिमाग में यह बात भी रहती है कि हमारे समाज क्या बदलाव हो रहे हैं।’’ 

प्रमुख खबरें

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में होंगे यह चार प्रस्तावक, जानें इनके बारे में

PM Modi के नामांकन में ये दिग्गज रहेंगे मौजूद, NDA नेताओं का लगेगा जमावड़ा

PM Modi Nomination: पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे आज नामांकन, दशाश्वमेध घाट पर करेंगे दर्शन

Vrishabh Sankranti 2024: वृषभ संक्रांति पर सूर्यदेव की पूजा का है विशेष महत्व, जानिए शुभ मुहूर्त