अपमान का आरोप लगा महिला विधायक ने केजरीवाल के रोड शो से बनाई दूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2019

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की असंतुष्ट विधायक अलका लांबा ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के चांदनी चौक में हुए रोड शो में शामिल नहीं हुई क्योंकि पार्टी ने उनका ‘‘अपमान’’ किया था। चांदनी चौक से विधायक ने ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा निकाला और दावा किया कि उन्हें केजरीवाल की कार के पीछे चलने को कहा गया जबकि अन्य विधायक उनके साथ कार में थे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सात सांसद नयी सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाएंगे: केजरीवाल

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पार्टी (आप) उम्मीदवार पंकज (गुप्ता) जी का फोन आया था कि मुझे मुख्यमंत्री के रोडशो में शामिल होना है। मैं तैयार थी, लेकिन फिर संदेश भिजवाया गया कि मैं मुख्यमंत्री के साथ गाड़ी में नहीं रहूंगी। मुझे उनकी गाड़ी के पीछे चलना होगा, जबकि बाकी विधायक उनके साथ रहेंगे। मुझे और मेरे लोगों को यह अपमान मंजूर नही था।’’ केजरीवाल ने चांदनी चौक से आप उम्मीदवार पंकज गुप्ता के साथ मंगलवार को रोडशो किया था। लांबा और आप के बीच मतभेद नया नहीं है। इससे पहले भी इस महीने की शुरुआत में आप के ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज के साथ ट्विटर पर उनका झगड़ा हो गया था।

प्रमुख खबरें

सीट बंटवारे को लेकर फंस गया महायुति में बड़ा पेंच, शिंदे ने 2017 वाले फॉर्मूले को लागू करने की कर दी डिमांड

शीतकालीन सत्र में पारित विधेयक भारत को बनाएंगे Viksit Bharat, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का दावा

T20 World Cup की तैयारियों में जुटे वरुण चक्रवर्ती, अच्छे प्रदर्शन की जताई उम्मीद

NZ vs WI, 3rd Test: डेवोन कॉनवे का दोहरा शतक, कीवी टीम को बढ़त, वेस्ट इंडीज की भी सधी शुरूआत