राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल हो सकता है महिला टी20 क्रिकेट, एमसीस ने किया समर्थन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2019

बेंगलुरू। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीस) की विश्व क्रिकेट समिति ने 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 क्रिकेट को शामिल करने का समर्थन किया है। इस समिति में दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न भी शामिल है। राष्ट्रमंडल खेलों के अगले संस्करण का आयोजन बर्मिंघम में होगा और आयोजकों ने पहले ही कहा है कि 1998 के बाद एक बार फिर इन खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। वार्न एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति में पिछले साल चुने गये थे और उन्होंने पहली बार इसकी बैठक में हिस्सा लिया। 

इसे भी पढ़ें: स्पिनर अलेक्स हर्टले को इंग्लैंड महिला टी20 टीम में शामिल किया गया

ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी ने यहां कहा, ‘‘ पिछले दो वर्षों में दो विश्व कप के बाद यह समय महिला क्रिकेट के लिए बेहद ही खास है । यह विश्व क्रिकेट तथा राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को इसके लोकप्रियता को बनाये रखने के लिए इस बहुखेल स्पर्धा में क्रिकेट को शामिल करना चाहिए। वार्न ने कहा, ‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल करने से यह भी पता चलेगा कि यह खेल समावेशी, गतिशील और विकास के अवसरों को मुहैया करता है।’’

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने गंवाई सीरीज, इंग्लैंड ने जीता आखिरी T20 मैच

न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान और 2017 से इस समिति की सदस्य सूजी बेट्स ने कहा, ‘‘ बर्मिंघम 2022 खेलों में महिला टी20 को शामिल करना इस खेल के लिए बड़ी बदलाव लेकर आयेगा। महिला टी20 को इन खेलों में शामिल करने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से संयुक्त रूप से दावेदारी पेश की। इसकी दो दिवसीय बैठक में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन भी शामिल थे। 

 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान