Health Tips: लैपटॉप को गोद में रखकर काम करने से हो सकती है फर्टिलिटी की समस्या, सेहत के लिए भी नहीं है अच्छा

By अनन्या मिश्रा | Jul 25, 2025

आजकर अधिकतर महिलाएं घर से बाहर निकलकर अलग-अलग फील्ड में खुद को साबित कर रही हैं। ऐसे में लैपटॉप भी हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। फिर चाहे ऑफिस का काम हो, पढ़ाई हो या रिमोट जॉब हो, लैपटॉप के बिना कुछ भी कर पाना काफी मुश्किल होता है। वहीं अधिकतर महिलाएं लैपटॉप पर काम करने के दौरान इसको गोद में रखकर इस्तेमाल करती हैं। आपने सुना होगा कि इसका फर्टिलिटी पर असर होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या लैपटॉप को गोद में रखकर दिनभर काम करना महिलाएं के लिए सेफ है।


महिलाओं के लिए गोद में रखकर दिनभर लैपटॉप को काम करना सेफ है या नहीं

एक्सपर्ट के अनुसार, अधिकतर महिलाएं जो रिमोट जॉब करती हैं या फिर पढ़ाई कर रही हैं, तो वह लंबे समय तक लैपटॉप को गोद में रखकर काम करती हैं। जोकि मेडिकल के लिहाज से भी सही नहीं है। इससे महिलाओं को नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Health Tips: अधिक मीठा खाने से क्यों खराब हो जाती है किडनी, वरना खराब हो सकती है सेहत


जब भी आप लैपटॉप को गोद में रखकर काम करते हैं, तो लैपटॉप से हीट पैदा होती है। वहीं त्वचा के संपर्क में आकर यह स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसा लंबे समय तक करते रहने से टोस्टेड स्किन सिंड्रोम हो सकता है। 


इसके कारण त्वचा पर धब्बे हो सकते हैं। या फिर स्किन का रंग बदल सकता है या स्किन इरिटेशन होने लगती है। लंबे समय तक लैपटॉप को गोद में रखकर काम करती हैं, तो इसका त्वचा पर बुरा असर हो सकता है। तो वहीं कुछ मामलों में क्रॉनिक इंफ्लेमेशन की वजह से स्किन कैंसर हो सकता है। इसलिए लैपटॉप को गोद में रखकर घंटों तक काम करना सही नहीं है।


बता दें कि लैपटॉप को गोद में रखकर इस्तेमाल करने से पेल्विक एरिया में हीट को बढ़ा सकती है, जिसका फर्टिलिटी पर भी बुरा असर होता है।


जानिए एक्सपर्ट की राय

लैपटॉप का रेडिएशन और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड खतरे की वजह बन सकते हैं। खासकर यदि आप प्रेग्नेंट हैं, तो इसके कारण फीटस पर बुरा असर हो सकता है। लेकिन लो लेवल के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड से अमूमन अधिक खतरा नहीं होता है।


अगर आपको इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड से सेंसिटिविटी है, तो ज्यादा समय तक लैपटॉप को गोद में रखकर काम करने से आपको सिर में दर्द हो सकता है।


लैपटॉप को गोद में रखकर काम करने के दौरान आपका जो बॉडी पॉश्चर होता है, वह भी काफी नुकसानदेह होता है। इस दौरान आपके कंधे झुके होते हैं और गर्दन भी नीचे की तरफ होती है। लंबे समय तक ऐसा करने से गर्दन, कंधों और पीठ में दर्द हो सकता है।


हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो अगर आप लंबे समय तक लैपटॉप पर काम करती हैं, तो इसको गोद में नहीं रखना चाहिए। इसलिए लैपटॉप को टेबल या स्टैंड पर रखना चाहिए। वहीं कूलिंग पैड का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति